यूजी में नामांकन के लिए चांसलर पोर्टल से आवेदन 24 जून तक

इंटरमीडिएट परीक्षा में सफल छात्र-छात्राएं अब बीए, बीएससी और बीकॉम कोर्स में नामांकन के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

By ANAND JASWAL | June 1, 2025 7:35 PM
feature

स्नातक पाठ्यक्रमों में नामांकन के लिए चांसलर पोर्टल रविवार से खुला

सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय अंतर्गत स्नातक पाठ्यक्रमों में नामांकन के लिए चांसलर पोर्टल रविवार से खोल दिया है. इंटरमीडिएट परीक्षा में सफल छात्र-छात्राएं अब बीए, बीएससी और बीकॉम कोर्स में नामांकन के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा शनिवार को नामांकन से संबंधित अधिसूचना जारी कर दी गयी है. पूरी प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी दी गयी है. अधिसूचना के अनुसार, नामांकन के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया एक जून से शुरू होकर 24 जून तक चलेगी. इस अवधि में इच्छुक छात्र-छात्राएं झारखंड चांसलर पोर्टल के माध्यम से फॉर्म ऑनलाइन भर सकते हैं. विश्वविद्यालय प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि आवेदन पूरी तरह ऑनलाइन ही स्वीकार किए जायेंगे. समय सीमा के बाद फॉर्म स्वीकार नहीं किए जायेंगे. ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया के पूर्ण होने के बाद पहली मेरिट लिस्ट 28 जून को जारी की जायेगी. मेरिट सूची के आधार पर संबंधित कॉलेजों में नामांकन की प्रक्रिया एक जुलाई से शुरू होकर 17 जुलाई तक चलेगी. यदि सीटें शेष रहती हैं, तो दूसरी मेरिट सूची 19 जुलाई को प्रकाशित की जायेगी. इसके आधार पर 21 जुलाई से 26 जुलाई तक नामांकन लिया जायेगा. विश्वविद्यालय प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि नये शैक्षणिक सत्र की शुरुआत एक अगस्त 2025 से की जायेगी. सभी अंगीभूत व संबद्ध कॉलेजों में नियमित कक्षाएं एक अगस्त से शुरू कर दी जायेगी. इस बार कुल 27 अंगीभूत और 14 संबद्ध महाविद्यालयों में स्नातक नामांकन के लिए पोर्टल खोला गया है. डीएसडब्ल्यू डॉ जैनेंद्र यादव ने बताया कि नामांकन प्रक्रिया को पारदर्शी और समयबद्ध रूप से संपन्न कराने के लिए सभी आवश्यक तैयारी कर ली गयी है. छात्रों को समय रहते आवेदन करने की सलाह दी गयी है. ताकि बाद में किसी प्रकार की तकनीकी समस्या या विलंब का सामना न करना पड़े. उन्होंने कहा सभी आवश्यक जानकारी विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट पर समय-समय पर उपलब्ध कराई जायेगी.

इन अंगीभूत कॉलेजों में नामांकन के लिए खोला गया पोर्टल

एस. पी. कॉलेज, दुमका, एस. पी. महिला कॉलेज, दुमका, देवघर कॉलेज, देवघर, ए. एस. कॉलेज, देवघर, आरडी बजला महिला कॉलेज, देवघर. मधुपुर कॉलेज, मधुपुर, के. के. एम. कॉलेज, पाकुड़, साहिबगंज कॉलेज, साहिबगंज, बीएसके कॉलेज, बरहेट, एस आरटी कॉलेज, धमडी, जामताड़ा कॉलेज, जामताड़ा, गोड्डा कॉलेज, गोड्डा, मिल्लत कॉलेज, परसा, मॉडल कॉलेज, पाकुड़, मॉडल कॉलेज, साहिबगंज, मॉडल कॉलेज, दुमका, मॉडल महाविद्यालय, पालोजोरी, देवघर, मॉडल महाविद्यालय, गोड्डा, महिला कॉलेज, पाकुड़, महिला कॉलेज, साहिबगंज, डिग्री कॉलेज, नाला (फतेहपुर), डिग्री कॉलेज, महागामा, डिग्री कॉलेज, शिकारीपाड़ा, डिग्री कॉलेज, जरमुंडी, डिग्री कॉलेज, महेशपुर, महिला कॉलेज, सारठ, महिला कॉलेज, मधुपुर.

नामांकन कार्यक्रम

चांसलर पोर्टल से ऑनलाइन आवेदन : 1 से 24 जून, 2025 तक.

पहला मेरिट लिस्ट का नामांकन : 1 से 17 जुलाई 2025 तक.

दूसरा मेरिट लिस्ट का नामांकन : 21 से 26 जुलाई 2025 तक.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां दुमका न्यूज़ (Dumka News) , दुमका हिंदी समाचार (Dumka News in Hindi), ताज़ा दुमका समाचार (Latest Dumka Samachar), दुमका पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dumka Politics News), दुमका एजुकेशन न्यूज़ (Dumka Education News), दुमका मौसम न्यूज़ (Dumka Weather News) और दुमका क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version