तीन गांवों में 5.82 किमी पक्की सड़क निर्माण की मिली स्वीकृति

विभागीय सूत्र के अनुसार धानभाषा पंचायत के चापुड़िया से वनपाड़ा तक 2.550 किलोमीटर, बांसकुली पंचायत के कुमिरखाला से बांसकुली तक 1.020 किलोमीटर तथा सुखजोड़ा पंचायत के पीएमजेएसवाई सड़क से नौरंगी तक 2.250 किलोमीटर पक्की सड़क निर्माण की स्वीकृति केंद्र सरकार ने दी है.

By ANAND JASWAL | May 17, 2025 7:02 PM
an image

पहाड़िया बहुल गांवों पर प्रभात खबर ने छापी थी रिपोर्ट, दिखा असर इंपैक्ट प्रतिनिधि, रानीश्वर रानीश्वर प्रखंड के पहाड़िया आबादी वाले तीन गांवों में 5.82 किलोमीटर पक्की सड़क निर्माण की केंद्र सरकार से स्वीकृति मिली है. अब राज्य सरकार की ओर से यह प्रक्रियाधीन है. विभागीय सूत्र के अनुसार धानभाषा पंचायत के चापुड़िया से वनपाड़ा तक 2.550 किलोमीटर, बांसकुली पंचायत के कुमिरखाला से बांसकुली तक 1.020 किलोमीटर तथा सुखजोड़ा पंचायत के पीएमजेएसवाई सड़क से नौरंगी तक 2.250 किलोमीटर पक्की सड़क निर्माण की स्वीकृति केंद्र सरकार ने दी है. इन सड़कों का निर्माण पीएम जनमन योजना से कराया जाना है. इसमें केंद्र सरकार का अंशदान 63.64 प्रतिशत तथा राज्य सरकार का अंशदान 36.36 प्रतिशत है. तीनों सड़कों का पक्कीकरण हो जाने से पहाड़िया गांवों तक यातायात सुविधा सुलभ हो जायेगा. नौरंगी व कुमिरखाला तक पक्की सड़क बन जाने से पहाड़िया के साथ साथ अन्य ग्रामीणों को आवागमन में सुविधा होगी. नौरंगी के ग्रामीणों द्वारा लंबे समय से सड़क निर्माण की मांग की है. प्रभात खबर ने इन गांवों की सड़कों की समस्या से रिपोर्ट प्रकाशित की थी. इसके बाद ग्रामीण कार्य विभाग से प्रखंड के कई पहाड़िया आवादी वाले गांवों का सर्वे कराया गया था. 3 अप्रैल को प्रभात खबर अखबार में धान भाषा पंचायत के चापुड़िया पहाड़िया टोला से वनपाड़ा जानेवाली कच्ची सड़क जर्जर, परेशानी शीर्षक खबर प्रकाशित हुई थी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां दुमका न्यूज़ (Dumka News) , दुमका हिंदी समाचार (Dumka News in Hindi), ताज़ा दुमका समाचार (Latest Dumka Samachar), दुमका पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dumka Politics News), दुमका एजुकेशन न्यूज़ (Dumka Education News), दुमका मौसम न्यूज़ (Dumka Weather News) और दुमका क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version