आभूषण व्यवसायी के घर से सशस्त्र अपराधियों ने छह लाख के जेवर व नकदी लूटे

अपराधियों ने पहले सभी को बंधक बनाया और फिर करीब पांच से छह लाख रुपये के आभूषण, नकदी, बैंक दस्तावेज व अन्य कीमती सामान बैग में भरकर लूट लिया.

By ANAND JASWAL | July 22, 2025 8:20 PM
an image

हंसडीहा. हंसडीहा के शीतला मंदिर रोड में सोमवार रात करीब 1:00 बजे एक आभूषण विक्रेता संजीत कुमार प्रभाकर के घर में हथियारबंद अपराधियों ने डकैती की बड़ी घटना को अंजाम दिया. संजीत के अनुसार, करीब आठ अपराधी घर में घुसे, जब परिवार के सभी सदस्य सो रहे थे. अपराधियों ने पहले सभी को बंधक बनाया और फिर करीब पांच से छह लाख रुपये के आभूषण, नकदी, बैंक दस्तावेज व अन्य कीमती सामान बैग में भरकर लूट लिया. डकैतों ने घर में घुसते ही कट्टा और चाकू के बल पर परिजनों को धमकाया और रस्सी से हाथ बांध दिए. घटना के दौरान संजीत के साथ मारपीट भी की गयी. सभी अपराधी अर्धनग्न अवस्था में थे—केवल जांघिया पहने हुए और मुंह कपड़े से ढंका हुआ था. दो अपराधियों का रंग साफ था, जबकि बाकी सांवले थे. घटना को अंजाम देने के बाद सभी पैदल गोड्डा रोड की ओर भाग निकले. संजीत की हंसडीहा के हटिया गली में ”संतोषी ज्वेलर्स” नाम से दुकान है. चूंकि उसकी दुकान की छत खपरैल की है, वह रोज़ रात को दुकान बंद करने के बाद जेवरात अपने घर ले जाता था. संभावना जतायी जा रही है कि अपराधियों को इसकी जानकारी पहले से थी और उन्होंने योजना बनाकर डकैती की. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. संजीत ने हंसडीहा थाना में लिखित शिकायत दर्ज करायी, जिस पर पुलिस जांच में जुट गयी है. सर्किल इंस्पेक्टर विशुनदेव पासवान ने पीड़ित परिवार से मुलाकात कर पूरी जानकारी ली और मामले की तहकीकात शुरू कर दी है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां दुमका न्यूज़ (Dumka News) , दुमका हिंदी समाचार (Dumka News in Hindi), ताज़ा दुमका समाचार (Latest Dumka Samachar), दुमका पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dumka Politics News), दुमका एजुकेशन न्यूज़ (Dumka Education News), दुमका मौसम न्यूज़ (Dumka Weather News) और दुमका क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version