बासुकिनाथ. जरमुंडी थाना क्षेत्र अंतर्गत ढाका गांव निवासी एक महिला को गांव के कुछ लोगों द्वारा डायन कहकर मारपीट करने का मामला प्रकाश में आया है. यह घटना गुरुवार की ही बतायी जाती है. इस संदर्भ में पीड़िता ने शनिवार को दुमका के पुलिस अधीक्षक के नाम लिखे एक आवेदन में बताया कि 22 मई गुरुवार को वह सुबह करीब आठ बजे अपनी बाड़ी(खेत) में कद्दू के बीज बो रही थी. इसी क्रम में गांव के ही दिनेश यादव व विनय यादव ने बाड़ी में काम करने से मना किया. नहीं मानने पर आरोपियों ने कथित रूप से डायन बोलकर मारपीट की. शोर मचाने पर पीड़िता का विकलांग पुत्र मुन्ना बीच -बचाव के लिए आया तो उसे पटक दिया और उसके साथ भी मारपीट की. पीड़िता ने बताया है कि उसे आरोपियों ने रातों-रात जलाकर मारने की भी धमकी दी है. एसपी को लिखे आवेदन में पीड़िता ने बताया है कि मामले को लेकर वह 22 मई को थाना जाकर लिखित शिकायत भी की थी, किन्तु अभी तक पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गयी है. मामले में पीड़िता ने एसपी से गुहार लगाते हुए थाने में प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराने तथा कार्रवाई की मांग की है. पुलिस ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है. जांच कर आगे की कारवाई की जायेगी.
संबंधित खबर
और खबरें