प्रतिनिधि, रानीश्वर रानीश्वर थाना क्षेत्र में रघुनाथपुर-बरमसिया पथ पर रांगालिया पुल के तीखे मोड़ के समीप बुधवार की देर रात लोहे की पत्तियों से लदा एक ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया. इस दुर्घटना में ट्रक के उपचालक की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि दुर्घटना के बाद चालक मौके से फरार हो गया. दुर्घटना की सूचना मिलते ही रानीश्वर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और उपचालक को सीएचसी रानीश्वर पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. थाना प्रभारी बलराम कुमार सिंह ने बताया कि मृतक उपचालक का नाम लालबहादुर यादव था, जो उत्तर प्रदेश के गाजीपुर का निवासी था. इस संबंध में चौकीदार के बयान के आधार पर यह स्पष्ट हुआ है कि ट्रक तेज गति और लापरवाही से चलाए जाने के कारण दुर्घटना घटी. पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त ट्रक को जब्त कर थाना लाया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार ट्रक कोलकाता से रानीश्वर के रास्ते बिहार की ओर जा रहा था. इसी दौरान यह दुर्घटना घटी. उल्लेखनीय है कि रांगालिया नहर पर पथ निर्माण विभाग द्वारा बनाए गए उच्च स्तरीय पुल का पहुंच पथ तीखे मोड़ वाला होने के कारण यहां अक्सर दुर्घटनाएं होती रहती हैं.
संबंधित खबर
और खबरें