संवाददाता, दुमका. जिला प्रशासन शहरी क्षेत्र में अतिक्रमण करनेवालों से सख्ती से निपट रहा है. बार-बार समझाये जाने और अपील करने के बाद भी दुकान के आगे छज्जा निकालनेवाले, अवैध तरीके से शेड बनवाने वाले, बांस-बल्ली लगाकर सड़क को संकीर्ण कर दुकान का माल बाहर निकलकर लगाने वालों पर प्रशासन ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. इसी क्रम में दूसरे दिन शनिवार को भी दुमका शहर के वीर कुंवर सिंह चौक से टीन बाजार व टीन बाजार से विवेकानंद चौक तक पूरे बाजार क्षेत्र में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया. अतिक्रमण हटाओ अभियान में दुमका के पुलिस अधिकारियों के अलावा परिवहन व नगर परिषद के पदाधिकारी भी शामिल थे. बुलडोजर चलाकर दुमका शहर के टीन बाजार से लेकर विवेकानंद चौक तक अतिक्रमण को हटाया गया. अतिक्रमण कर रोड में दुकान सजाने वालों के दुकानों को जबरन हटाया गया और चेतावनी दी गयी कि दोबारा सरकारी जमीन पर दुकान लगाया गया तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी. कई दुकानदारों ने पुलिस प्रशासन के पहुंचने से पहले ही अपनी दुकानों को समेट लिया था. कई गुमटी व दुकानों के बाहर लगे शेड को उखाड़कर नगर परिषद के कर्मी ट्रैक्टर में लोड कर अपने साथ लेकर चले गए. कई दुकानदारों पर नगर परिषद ने जुर्माना भी लगाया है.
संबंधित खबर
और खबरें