रानीश्वर. बांग्ला सावन शुक्रवार से शुरू हो रहा है. प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न शिव मंदिरों में भीड़ जुटेगी. यहां रानीश्वरनाथ शिव मंदिर, टांगेश्वरनाथ शिव मंदिर के अलावा सादीपुर, पाटजोड़, आसनबनी, चापुड़िया, कदमा, प्रतापपुर, तरणी आदि शिव मंदिरों में श्रद्धालुओं का भीड़ जुटना शुरू हो जायेगी. रानीश्वरनाथ मंदिर कमेटी की ओर से सावन के उपलक्ष में रानीश्वर बाजार के पास मंदिर के प्रवेश पथ पर तोरणद्वार बनाया गया है. मंदिर कमेटी अध्यक्ष तापस पांडा ने बताया कि शुक्रवार सुबह मयुराक्षी नदी से जल भर कर मंदिर में जलार्पण के साथ विशेष पूजा-अर्चना के साथ बांग्ला सावन का उद्घाटन किया जायेगा. सोमवारी को श्रद्धालुओं के लिए भोग की व्यवस्था की जायेगी. अंतिम सोमवारी के पहले तीन दिवसीय विशेष कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा. गोपाल कृष्ण पाल के द्वारा कीर्तन प्रस्तुत किया जायेगा. उद्घाटन कमेटी के सदस्य विश्वनाथ साव, बामदेव पांडा, स्वाधीन साधु , संदीप लायेक आदि भी सक्रिय है.
संबंधित खबर
और खबरें