35 हजार भक्तों ने बाबा फौजदारीनाथ को किया जलार्पण

आषाढ़ माह के शुक्ल पक्ष द्वादशी तिथि सोमवार को फौजदारी दरबार में भक्तों की भीड़ उमड़ी थी. तीन दिनों बाद सावन का पवित्र मास शुरू हो रहा है.

By ANAND JASWAL | July 7, 2025 7:37 PM
feature

अषाढ़ माह की अंतिम सोमवारी पर बासुकिनाथ मंदिर में भक्तों की भीड़ उमड़ी प्रतिनिधि, बासुकिनाथ आषाढ़ माह के शुक्ल पक्ष द्वादशी तिथि सोमवार को फौजदारी दरबार में भक्तों की भीड़ उमड़ी थी. तीन दिनों बाद सावन का पवित्र मास शुरू हो रहा है. इसके पहले ही सावन का नजारा मंदिर प्रांगण में दिखना शुरू हो गया है. केसरिया वस्त्रधारी श्रद्धालुओं को मंदिर में आना शुरू हो गया है. श्रद्धालुओं ने पवित्र गंगाजल से भोलेनाथ का जलाभिषेक कर सुख-समृद्धि की कामना की. मंदिर में करीब 35 हजार श्रद्धालुओं ने जलार्पण किया. चार बजे भोर से मंदिर का पट खुलने पर सरकारी पुजारी ने गर्भगृह में षोडशोपचार विधि से बाबा फौजदारीनाथ की प्रभातकालीन पूजा की. इसके बाद भक्तों के लिए मंदिर गर्भगृह को खोल दिया गया. उतरवाहिनी गंगा सुल्तानगंज से जल लाकर श्रद्धालुओं ने भोलेनाथ का जलाभिषेक किया. ब्रह्म मुहूर्त से लेकर दिनभर पूजा-अर्चना का क्रम निरंतर जारी रहा. दिवाकालीन शृंगार विश्राम पूजा शाम पांच बजे तक श्रद्धालुओं ने भोलेनाथ का दर्शन पूजन किया. वैदिक मंत्र उच्चारण के बीच पंडितों ने विधि-विधान पूर्वक बच्चों के मुंडन संस्कार कराये. श्रद्धालुओं ने बाबा का गठबंधन ध्वजारोहण और पूर्व मनौतियों के अनुसार धार्मिक अनुष्ठान और कर्मकांड संपन्न करवाये. मंदिर प्रांगण में श्रद्धालुओं ने दूध और अन्य अभिषेक द्रव्य से अष्टाध्याई रुद्राभिषेक पूजन संपन्न करवाया. इस मौके पर विभिन्न ग्रहों से पीड़ित श्रद्धालुओं ने ग्रह शांति पूजा कालसर्प दोष शांति पूजन और जप अनुष्ठान महामृत्युंजय जप आदि संपन्न करवाए. महिला पुरूष शिवभक्तों को बारी-बारी से गर्भगृह के अंदर प्रवेश कराकर पुलिस मंदिर प्रभारी सह बीडीओ कुंदन भगत एवं पुलिस निरीक्षक श्यामानंद मंडल ने श्रद्धालुओं को सुगमतापूर्वक जलार्पण कराने में मदद की. सरकारी पूजा से पूर्व परात पूजा नहीं होगी मंदिर गर्भगृह में बेहतर पूजा व्यवस्था को लेकर मंदिर प्रबंधन द्वारा पंडा पुरोहितों के लिए निर्देश जारी किया गया है. मंदिर प्रभारी सह बीडीओ कुंदन भगत ने बताया कि सरकारी पूजा के पूर्व किसी भी परिस्थिति में परात पूजा नहीं होगी. मंदिर सुरक्षा गार्ड, पुजारी फुलधरिया व संबंधित पंडा पुरोहितों से नियम का अनुपालन कराने की बेहतर व्यवस्था में सहयोग करने की अपील मंदिर के पंडा पुरोहितों से की गयी. —- फोटो- बासुकिनाथ मंदिर में पूजा प्रार्थना करते भक्त ——

संबंधित खबर और खबरें

यहां दुमका न्यूज़ (Dumka News) , दुमका हिंदी समाचार (Dumka News in Hindi), ताज़ा दुमका समाचार (Latest Dumka Samachar), दुमका पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dumka Politics News), दुमका एजुकेशन न्यूज़ (Dumka Education News), दुमका मौसम न्यूज़ (Dumka Weather News) और दुमका क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version