बीडीओ ने सीएचसी का किया निरीक्षण, बंद मिली एक्स-रे मशीन

प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डाॅ नदियानंद मंडल उपस्थित नहीं थे. पूछताछ के क्रम में पता चला कि वह जिलास्तरीय बैठक में भाग लेने गये हैं.

By ANAND JASWAL | May 19, 2025 7:43 PM
an image

प्रतिनिधि, रानीश्वर बीडीओ राजेश कुमार सिन्हा ने सोमवार को सीएचसी रानीश्वर का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डाॅ नदियानंद मंडल उपस्थित नहीं थे. पूछताछ के क्रम में पता चला कि वह जिलास्तरीय बैठक में भाग लेने गये हैं. सीएचसी को जिला खनिज फाउंडेशन ट्रस्ट निधि से उपलब्ध कराये गये एक्स-रे मशीन उपलब्ध कराया गया है. भौतिक सत्यापन किया गया. एक्स-रे मशीन चालू अवस्था में नहीं पाया गया. पूछताछ करने पर पता चला कि एक्स-रे मशीन संचालन के लिए प्रशिक्षित तकनीशियन नहीं है. केंद्र की उपस्थिति पंजी निरीक्षण करने पर झाडुदार बिमला मिर्धा एक महीने में उपस्थिति पंजी में उपस्थिति दर्ज नहीं की है. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी से प्रतिवेदन मांगा गया है. इसके अतिरिक्त माडल स्कूल आसनबनी में सीएसआर मद से उपलब्ध कराये गये 45 बेंच डेस्क का सत्यापन किया गया. आसनबनी पंचायत भवन में मनरेगा का सोशल आडिट का भी निरीक्षण किया गया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां दुमका न्यूज़ (Dumka News) , दुमका हिंदी समाचार (Dumka News in Hindi), ताज़ा दुमका समाचार (Latest Dumka Samachar), दुमका पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dumka Politics News), दुमका एजुकेशन न्यूज़ (Dumka Education News), दुमका मौसम न्यूज़ (Dumka Weather News) और दुमका क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version