15-30 जून तक लगेगा लाभ संतृप्ति शिविर : बीडीओ

बीडीओ विजय प्रकाश मरांडी की अध्यक्षता में प्रखंडस्तरीय 11 विभागीय बिंदुओं पर समीक्षा बैठक हुई.

By ANAND JASWAL | June 13, 2025 8:16 PM
feature

प्रतिनिधि, गोपीकांदर बीडीओ विजय प्रकाश मरांडी की अध्यक्षता में प्रखंडस्तरीय 11 विभागीय बिंदुओं पर समीक्षा बैठक हुई. श्री मरांडी द्वारा बताया गया कि प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण 2.0 आवास प्लस अंतर्गत सर्वेक्षित लाभुकों सत्यापन करने के लिए सात पंचायतों में सात सत्यापनकर्ता चयन किया गया है. इसमें उमेश कुमार साह, महेश लाल मुर्मू, विशाल कुमार, रॉबिन हेंब्रम, विश्वेशर महतो आनंद कुमार सिंह और जनार्दन मंडल मिलकर प्रखंड के कुल 3430 पीएम आवास सर्वे की सत्यापन करेंगे. बीडीओ ने बताया कि राज्य सरकार के विशेष सचिव द्वारा अनुसूचित जनजाति अनुसूचित जाति अल्पसंख्यक एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के द्वारा प्रधानमंत्री जनजाति आदिवासी न्याय अभियान, पीएम जन मन, जनजाति धरती आबा ग्राम उत्कर्ष के तहत 15 जून से 30 जून 2025 तक प्रखंड के 20 गांवों में जागरुकता एवं लाभ संतृप्ति शिविर लगाकर सभी लोगों की आधार कार्ड, राशन कार्ड, किसान कार्ड, आयुष्मान कार्ड , जाति, निवासी,आय, चरित्र जैसे प्रमाण पत्रों की आवश्यकता को निष्पादन किया जायेगा. महिला बाल विकास परियोजना द्वारा 18 से 20 जून तक चार आंगनबाड़ी केंद्रों में सेविका और सहायिका का चयन निर्धारित करने का निर्देश दिया. मौके पर अंचल निरीक्षक सुधांशु शेखर, आवास पर्यवेक्षक समीरन मंडल, मनरेगा बीपीओ पवन सिंह, कृषि पदाधिकारी माइकल हेंब्रम, सहायक अभियंता सलीम मरांडी, जेइ बिमल यादव, मनोज मरांडी, पंचायत सचिव रुबेन हेंब्रम महेशलाल मुर्मू, जनार्दन मंडल, विश्वेश्वर महतो, रोजगार सेवक सनातन हांसदा, गोपीकांदर मुखिया माइकल हेंब्रम, खरौनी मुखिया इनोसेंट हेंब्रम आदि मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां दुमका न्यूज़ (Dumka News) , दुमका हिंदी समाचार (Dumka News in Hindi), ताज़ा दुमका समाचार (Latest Dumka Samachar), दुमका पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dumka Politics News), दुमका एजुकेशन न्यूज़ (Dumka Education News), दुमका मौसम न्यूज़ (Dumka Weather News) और दुमका क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version