बैंक अधिकारी बन साइबर ठगी करने वाले दो युवकों को बंगाल पुलिस ने किया गिरफ्तार

बंगाल के नारायणपुर थाना में दर्ज हुई थी 2 लाख रुपये से अधिक की ठगी

By ANAND JASWAL | July 30, 2025 9:40 PM
an image

संवाददाता, दुमका. साइबर ठगी के आरोप में दो साइबर अपराधी को गिरफ्तार कर पश्चिम बंगाल की पुलिस अपने साथ ले गयी. पुलिस आरोपियों को नगर थाना की पुलिस के सहयोग से गिरफ्तार करने में सफल रही. गिरफ्तार अपराधी नगर थाना क्षेत्र के गांधीनगर निवासी शिवम कुमार यादव एवं सोनवाडंगाल चालकपाड़ा, शिवसुंदरी रोड़ निवासी विशाल कुमार चालक है. पश्चिम बंगाल के नारायणपुर थाना के एसआई अतानु खामारू के नेतृत्व में तीन सदस्यीय टीम दुमका पहुंची थी. पश्चिम बंगाल के नारायणपुर पुलिस थाना कांड संख्या 215 24 के तहत बीएनएस की धारा 318 (4), 316 (2), 319 (2) में मामला दर्ज कर अपराधियों की गिरफ्तारी में जुटी थी. नारायणपुर थाना क्षेत्र के गोपालपुर गांव निवासी बेबी मित्रा के लिखित शिकायत पर यह कार्रवाई की. 18 अक्टूबर 2024 में दिए लिखित शिकायत में पीड़िता ने बताया था कि साइबर ठगों ने उनके खाते से कई किस्तों में 2,00,372 रुपये की अवैध निकासी की. अपराधियों ने बैंक मैनेजर बन पेय जैप वाल्ट ऐप के माध्यम से युवती को ठगी का शिकार बनाया. मामले की जांच करते हुए पश्चिम बंगाल पुलिस मोबाइल नंबर लोकेशन के आधार पर तकनीकी सहायता से दुमका पहुंची. इसके बाद नगर थाना पुलिस के सहयोग से धर दबोच अपराधियों को न्यायालय में प्रस्तुत किया. न्यायालय की अनुमति से दोनों अपराधियों को बंगाल पुलिस अपने साथ ले गयी. आरोपी शिवम कुमार यादव फूलो-झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल के समीप चाय का दुकान चलाता है. शिवम और विशाल दोनों दोस्त हैं. पुलिस की मानें तो अपराधियों ने युवती को जिस दिन ठगी का शिकार बनाया, उसी दिन एटीएम के माध्यम से पैसे की निकासी की. वहीं गिरफ्त में आए अपराधियों ने कहा कि पैसे उसके दोस्त के माध्यम से आए थे, लेकिन दोस्त का मोबाइल नंबर और नाम नहीं बताया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां दुमका न्यूज़ (Dumka News) , दुमका हिंदी समाचार (Dumka News in Hindi), ताज़ा दुमका समाचार (Latest Dumka Samachar), दुमका पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dumka Politics News), दुमका एजुकेशन न्यूज़ (Dumka Education News), दुमका मौसम न्यूज़ (Dumka Weather News) और दुमका क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version