नारगंज के पास बाइक, मोबाइल व नकदी की हुई छिनतई

पुलिया के पास तीन बदमाशों ने दिया घटना को अंजाम, छानबीन में जुटी पुलिस

By ABHISHEK | March 20, 2025 8:17 PM
an image

प्रतिनिधि, काठीकुंड काठीकुंड थाना क्षेत्र के उग्रवाद प्रभावित क्षेत्र रहे नारगंज व बागझोपा गांव के बीच सुनसान जगह पर छिनतई का मामला प्रकाश में आया है. घटना बुधवार दोपहर की है. छिनतई के शिकार बंगाल के वीरभूम जिला अंतर्गत पाइकोड थाना क्षेत्र के क्रमजी निवासी सोहराब अली ने गुरुवार को इसे लेकर थाने में लिखित आवेदन दिया. फेरी का काम करने वाला सोहराब वर्तमान में शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र में भाड़े के घर में रहता है. बताया कि बुधवार को मोटरसाइकिल में सामान लेकर बड़ाचापुड़िया पंचायत में घूम रहा था. 11 बजे नारगंज व बागझोपा गांव के बीच पुलिया के पास तीन अज्ञात बदमाशों ने उसे पेड़ से बांध दिया. बाइक (Wb46k 9515), 12 हजार नकद, मोबाइल व 10 हजार नकद छीन ली. थाना प्रभारी त्रिपुरारी कुमार ने बताया कि बुधवार को घटना की सूचना मिलने के बाद सत्यता पता करने घटनास्थल गया था. जहां आसपास के ग्रामीण को पता नहीं चला है. मामला दर्ज कर छानबीन की जा रही है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां दुमका न्यूज़ (Dumka News) , दुमका हिंदी समाचार (Dumka News in Hindi), ताज़ा दुमका समाचार (Latest Dumka Samachar), दुमका पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dumka Politics News), दुमका एजुकेशन न्यूज़ (Dumka Education News), दुमका मौसम न्यूज़ (Dumka Weather News) और दुमका क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version