प्रतिनिधि, जामा जामा थाना क्षेत्र के सिकटिया पंचायत अन्तर्गत सिमराडंगाल कुरुमटांड़ गांव के पास रविवार की देर शाम को असंतुलित होकर बाइक सवार तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. दुर्घटना की सूचना मिलते ही जामा थाना पुलिस मौके पर पहुंच कर घायलों को इलाज के लिए फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजवाया. जहां ईलाज के दौरान एक की मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार तीनों युवक जरमुंडी थाना क्षेत्र के कटहरा हटिया से बाइक से अपने घर उदलखाप वापस लौट रहे थे. इस दौरान सिमरडगाल कुरुमटांड़ के पास असंतुलित होकर गिर पड़े जिससे बाइक सवार तीनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गये. घायल युवक मनोज पुजहर की मौत इलाज के क्रम में दुमका में हो गयी, जबकि घायल नरेश पुजहर और उमेश पुजहर नामक युवक का इलाज चल रहा है. तीनों युवक सिकटिया पंचायत के उदलखाप एवं नोखिला गांव के निवासी बताये जाते है. थाना प्रभारी अजीत कुमार ने बताया कि मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है.
संबंधित खबर
और खबरें