रानीश्वर. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र आसनबनी सहित बांसकुली व आमजोड़ा में स्वास्थ्य विभाग की ओर से स्वास्थ्य कर्मियों की बायोमीट्रिक सिस्टम से उपस्थिति दर्ज कराने के लिए मंत्रा व कंप्यूटर सिस्टम लगाया जायेगा. फिलहाल सीएचसी रानीश्वर में ही स्वास्थ्य विभाग का बायोमीट्रिक सिस्टम लगाया गया है. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डाॅ नदियानंद मंडल ने बताया कि विभाग की ओर से तीनों पीएचसी में बायोमीट्रिक सिस्टम से उपस्थिति दर्ज कराने के लिए सिस्टम लगाया जायेगा. वर्तमान में सभी स्वास्थ्य कर्मियों को बायोमीट्रिक सिस्टम से उपस्थिति दर्ज करना पड़ता है. सभी जगहों पर यह सिस्टम नहीं रहने से कभी-कभी स्वास्थ्य कर्मियों को परेशानी झेलनी पड़ती है. पीएचसी आसनबनी में 10 स्वास्थ्यकर्मी हैं. इन स्वास्थ्य कर्मियों को हाजिरी बनाने के लिए आसनबनी तसर सेंटर जाकर बायोमीट्रिक हाजिरी बनाना पड़ता है. वहां सिस्टम काम नहीं करने पर प्रखंड मुख्यालय या अन्यत्र जाकर उपस्थिति दर्ज कराना पड़ता है. आसनबनी पीएचसी में सिस्टम लगाये जाने से पीएचसी आसनबनी सहित आसपास के सभी प्राथमिक स्वास्थ्य उपकेंद्र के स्वास्थ्य कर्मियों का बायोमीट्रिक सिस्टम उपस्थिति दर्ज कराना आसान हो जाएगा. वहीं बांसकुली व आमजोड़ा पीएचसी में बायोमीट्रिक सिस्टम लगाये जाने से आसपास के सभी केंद्र के स्वास्थ्य कर्मियों को सुविधा होगी.
संबंधित खबर
और खबरें