प्रतिनिधि, रामगढ़ बड़ी रणबहियार पंचायत के इटबंधा आम बगान में सोमवार को भाजपा प्रखंड इकाई की मंडल स्तरीय संकल्प सभा हुई. अध्यक्षता मंडल इकाई अध्यक्ष नवल किशोर मांझी ने की. प्रभारी भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा के जिलाध्यक्ष रमेश मुर्मू थे. संकल्प सभा का प्रारंभ जनसंघ के संस्थापक रहे श्यामा प्रसाद मुखर्जी तथा दीनदयाल उपाध्याय की तस्वीर पर पुष्पांजलि समर्पित करने के साथ हुई. संबोधित करते हुए नवल किशोर मांझी ने संकल्प सभा में उपस्थित पार्टी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं को पार्टी के कार्यक्रमों के बारे में विस्तार से जानकारी दी. मंडल संयोजक उदित कुंवर ने मोदी सरकार के 11 साल की उपलब्धियों की विस्तार से चर्चा करते हुए केंद्र सरकार की उपलब्धियां को जन-जन तक पहुंचाने का कार्यकर्ताओं से अनुरोध किया. संकल्प सभा को संबोधित करते हुए कार्यक्रम प्रभारी रमेश मुर्मू ने कहा कि पार्टी द्वारा तय सभी कार्यक्रम सफलता पूर्वक पूर्ण हो, इसके लिए सभी कार्यकर्ता कार्य करें. संकल्प सभा में मंडल कोषाध्यक्ष देवनारायण पंडित, पिंटू कुमार मांझी, गजाधर मांझी, श्रीप्रसाद मांझी, भगन राय, जय प्रकाश भंडारी, मोतीलाल मांझी, बाबूलाल मांझी, धाजु ततवा, राजू ततवा, मनोहर हेंब्रम, आशीष कुमार सेन, भोला मांझी, अफजल चौधरी, बलराम ततवा महेंद्र दर्वे, शिव शंकर राउत लक्ष्मण ततवा आदि उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें