वृंदा करात बोलीं- BJP की नजर झारखंड के खनिज संपदा पर, JMM पर भी साधा निशाना

वृंदा करात ने दुमका में प्रेस वार्ता कर बीजेपी पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने कहा है कि भाजपा की नजर झारखंड की खनिज संपदा पर है. पूंजीपतियों को फायदा पहुंचाने के लिए वह इसे बेचना चाहती है.

By Sameer Oraon | November 16, 2024 2:06 PM
an image

दुमका: झारखंड में दूसरे चरण का मतदान 20 नवंबर को होना है. चुनाव प्रचार के लिए दुमका पहुंची ने माकपा पोलित ब्यूरो वृंदा करात ने प्रेस वार्ता कर बीजेपी पर निशाना साधा है. उन्होंने शनिवार को पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि भाजपा की नजर झारखंड के खनिज संपदा पर है, अपने पूंजीपति मित्रों के हित में पार्टी झारखंड को लूटना चाहती है.

पूंजीपतियों की सरकार है भाजपा- वृंदा करात

वृंदा करात ने कहा कि भाजपा सरकार पूंजीपतियों की सरकार है. अडानी और अंबानी जैसे पूंजीपतियों को लाभ पहुंचाने के लिए यहां की खनिज संपदा को बेचना चाहती है. आज तक सभी सरकारों ने सिर्फ गरीबों को ठगने का काम किया है. जल, जंगल, जमीन की रक्षा के लिए पेसा कानून बनाया गया, मगर झारखंड में 16 वर्षों तक राज करने वाली भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने कानून का उल्लंघन किया.

Also Read: Jharkhand Naxal News: बोकारो में माओवादियों ने फैलाया दहशत, पोस्टर चिपकाकर लोगों से की वोट बहिष्कार की अपील

वृंदा करात ने झामुमो पर भी निशाना साधा

वृंदा करात ने प्रेस वार्ता के दौरान झामुमो को भी आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा कि झारखंड मुक्ति मोर्चा की सरकार ने भी अपने कार्यकाल में जमकर खनिज संसाधनों का दोहन किया. झारखंड के सबसे गरीब पहाड़िया जनजाति की किसी सरकार ने सुधि नहीं ली. इसलिए माकपा ने गरीब के बेटे को टिकट देकर जामा विधानसभा से प्रत्याशी बनाया है‌.

वृंदा करात बोलीं- अपने सिद्धांत से भटक गयी है झामुमो

वृंदा करात का कहना है कि झामुमो अपने सिद्धांत से भटक गई है. फासीवादी विचारों वाली सांप्रदायिक पार्टी भाजपा को सत्ता में आने से रोकने की सबसे बड़ी जिम्मेवारी झारखंड मुक्ति मोर्चा की थी. लेकिन झामुमो नेतृत्व ने भाजपा के खिलाफ विपक्षी गठबंधन तैयार करने में बड़ा दिल नहीं दिखाया. इस वजह से सीपीएम को अपने जनाधार वाले क्षेत्र में अकेले चुनाव लड़ने का फैसला किया.

Also Read: Jharkhand Election 2024 : निर्दलीय निरंजन राय हो सकते हैं बीजेपी में शामिल, निशिकांत दुबे और हिमंता बिस्वा सरमा ने की मुलाकात

संबंधित खबर और खबरें

यहां दुमका न्यूज़ (Dumka News) , दुमका हिंदी समाचार (Dumka News in Hindi), ताज़ा दुमका समाचार (Latest Dumka Samachar), दुमका पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dumka Politics News), दुमका एजुकेशन न्यूज़ (Dumka Education News), दुमका मौसम न्यूज़ (Dumka Weather News) और दुमका क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version