Lead News : अपनी भाभी की हत्या करनेवाला देवर गिरफ्तार, कबूला गुनाह
प्रेम संबंध में भाभी ने साथ भागने से किया इंकार तो चार जून को पत्थर से कूचकर हत्या कर दी थी. गोबर खाद के नीचे शव दबा दिया था. पति की गैर मौजूदगी में देवर से हो गया था प्रेम संबंध.
By ANAND JASWAL | June 14, 2025 7:31 PM
संवाददाता, दुमका. जरमुंडी थाना क्षेत्र के जरूवाडीह मैदान में गोबर के नीचे जिस आदिवासी महिला का शव बरामद हुआ था, उसकी हत्या किसी और ने नहीं बल्कि खुद उसके देवर ने की थी. 11 जून को घरवालों ने मृतका की पहचान तालझारी थाना क्षेत्र के रंगाबांध गांव की सुकुरमनी सोरेन के रूप में की थी. इसके बाद पुलिस ने अनुसंधान को तेज किया और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर शनिवार को हत्या में शामिल मृतका के देवर मंगल मुर्मू को गिरफ्तार कर लिया. उसकी निशानदेही पर पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त पत्थर, मृतका का पर्स, चप्पल और वोटर आईडी कार्ड बरामद किया है. उसने पूछताछ में खुलासा किया है कि उसका अपनी ही भाभी से प्रेम संबंध था. ऐसे में उसने उसके साथ भागने से मना कर दिया तो पत्थर से कूचकर हत्या कर दी. शनिवार को कार्यालय कक्ष में एसपी पीतांबर सिंह खेरवार ने बताया कि महिला का पति बाहर काम करता है. इस बीच दो बच्चों की मां का प्रेम संबंध अपने देवर मंगल से हो गया. चार जून काे देवर ने फोन कर अपनी भाभी को जरमुंडी रेलवे स्टेशन बुलाया. दोनों को जरूवाडीह में एक जगह पर बात करते गांव के कुछ लोगों ने देखा भी था. दोनों का मोबाइल टावर लोकेशन भी घटनास्थल का ही मिला. ऐसे में शक के आधार पर उसे थाना लाकर पूछताछ की गयी, तो उसने सारा सच उगल दिया.
बच्चों की खातिर साथ जाने से किया था इंकार :
एसपी श्री खेरवार ने बताया कि देवर और भाभी में प्रेम संबंध था. देवर चाहता था कि उसकी भाभी उसके साथ भाग चले. उसके साथ ही रहे. इसी इरादे से उसने मिलने के बहाने भाभी को बुलाया. मंगलवार को जब साथ चलने को कहा तो उसने अपने दोनों बच्चों की खातिर साथ चलने से मना कर दिया. उसका कहना था कि पति बाहर काम करता है, अगर बच्चों को छोड़कर जाएगी तो उनकी देखभाल कौन करेगा. इसके बाद भी देवर जिद पर अड़ा रहा. इस पर दोनों में बहस हो गयी और भाभी ने एक थप्पड़ जड़ दिया. इसके बाद गुस्साए मंगल ने सिर पर पत्थर मारकर हत्या कर दी और शव को गोबर के ढेर में छुपा दिया.
भाई को बरगलाने का प्रयास :
भाभी की हत्या करने के बाद देवर मंगल वापस देवघर चला गया. वहां से उसने भाई को यह कहा कि वह ट्रेन से नजदीकी स्टेशन पहुंच रहा है, इसलिए वह उसे लेने के लिए आ जाए. उसने ऐसा इसलिए किया ताकि भाई को किसी तरह का शक न हो कि भाभी के गायब होने या उसकी हत्या में उसकी कहीं भी कोई भूमिका है. जब 11 जून को शव की पहचान हो गयी तो वह छुपने लगा. ऐसे में पुलिस ने आखिरकार उसे धर दबोचा. बताया जा रहा है कि मंगल बाहर में रहकर बीएड की पढ़ाई कर रहा था. पुलिस ने शनिवार को मंगल को न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां दुमका न्यूज़ (Dumka News) , दुमका हिंदी समाचार (Dumka News in Hindi), ताज़ा दुमका समाचार (Latest Dumka Samachar), दुमका पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dumka Politics News), दुमका एजुकेशन न्यूज़ (Dumka Education News), दुमका मौसम न्यूज़ (Dumka Weather News) और दुमका क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .