मसलिया. थाना क्षेत्र के हथियापाथर गांव में एक दुकान में सेंधमारी कर बीती रात अज्ञात चोरों ने नगदी व आभूषण चुरा लिया. चोरी की घटना से दुकानदार को नगदी सहित करीब दो लाख रुपये का नुकसान हुआ है. दुकानदार प्रेमचंद बेसरा ने बताया कि शनिवार रात को दुकान बंद कर बगल के अपने घर में सो गए. सुबह करीब साढ़े चार बजे नींद से जागने के बाद देखा कि दुकान का शटर व घर का ताला टूटा हुआ है. दुकान पहुंचकर देखा तो पता चला कि दुकान में रखे चांदी के आभूषण व नगदी सहित अन्य कीमती सामग्री गायब हैं. पक्की दीवार को काटकर सेंधमारी कर अज्ञात चोरों ने 60 हजार रुपये नगद, 50 भर चांदी, 60 लीटर पेट्रोल, 30 लीटर डीजल, कोल्ड ड्रिंक्स सहित दुकान के कीमती सामान चोरी कर लिया है. इस चोरी की घटना में करीब दो लाख रुपये की संपत्ति चोरी होने की बात कही गयी है. पीड़ित व्यक्ति प्रेमचंद बेसरा ने अज्ञात चोरों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए मसलिया थाना में लिखित शिकायत दी है. मसलिया थाना पुलिस ने घटनास्थल पहुंचकर दुकानदार से पूछताछ की तथा छानबीन में जुट गयी है.
संबंधित खबर
और खबरें