कालाझार में दिव्यांगजनों के लिए यूडीआईडी कार्ड निबंधन शिविर आयोजित

यूडीआईडी कार्ड की प्रक्रिया की विस्तार से जानकारी देने के साथ ही लगभग 40 दिव्यांगजनों का ऑनलाइन निबंधन भी किया.

By ABHISHEK | May 24, 2025 7:34 PM
an image

काठीकुंड. बिरसा दिव्यांग समिति के सहयोग से कालाझार पंचायत भवन में दिव्यांगजनों के यूडीआईडी कार्ड निबंधन हेतु शिविर का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष नीतेश कुमार ने की. मुख्य अतिथि के रूप में वार्ड पार्षद मुर्तजा अंसारी व ग्राम प्रधान ललिता हेंब्रम उपस्थित थी. कार्यक्रम का संचालन करते हुए अध्यक्ष श्री कुमार ने बताया कि इस पहल का उद्देश्य काठीकुंड प्रखंड के सभी दिव्यांगजनों को यूडीआईडी कार्ड एवं विभिन्न सरकारी कल्याणकारी योजनाओं से जोड़ना है, जिनमें इनमें अबुआ आवास योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, पेंशन, राशन कार्ड, आयुष्मान कार्ड तथा स्वरोजगार हेतु ऋण शामिल है. उन्होंने यह भी बताया कि दिव्यांगजनों को इन योजनाओं में 5 प्रतिशत आरक्षण का लाभ दिया जा रहा है. शिविर में समिति के लेखापाल उपेंद्र राय ने यूडीआईडी कार्ड की प्रक्रिया की विस्तार से जानकारी देने के साथ ही लगभग 40 दिव्यांगजनों का ऑनलाइन निबंधन भी किया. मौके पर प्रखंड अध्यक्ष शौकत अंसारी, ब्लॉक कोऑर्डिनेटर बाबूराम मंडल, दुमका प्रखंड समन्वयक डमरूधर सिंह ग्रामीण सरफुद्दीन अंसारी, सोहराब अंसारी, अनिता कुमारी, सलामत अंसारी, धर्मेंद्र हांसदा, डबलू अंसारी, पानमती सोरेन, अल्फ्रेड हेंब्रम, जितेश कुमार, गीता कुमारी, श्यामसुंदर केवट, नेपाल मोहली व पूर्णिमा हांसदा सहित अन्य मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां दुमका न्यूज़ (Dumka News) , दुमका हिंदी समाचार (Dumka News in Hindi), ताज़ा दुमका समाचार (Latest Dumka Samachar), दुमका पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dumka Politics News), दुमका एजुकेशन न्यूज़ (Dumka Education News), दुमका मौसम न्यूज़ (Dumka Weather News) और दुमका क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version