चलती कार में लगी आग, धू-धू कर हुई खाक, चालक ने कूदकर बचायी जान

चलती हुई गाड़ी में अचानक आग लगने का प्राथमिक कारण इंजन में शॉर्ट सर्किट को माना जा रहा है.

By ANAND JASWAL | May 22, 2025 8:04 PM
an image

सरैयाहाट. सरैयाहाट में भारतीय स्टेट बैंक के पास चलती हुई कार में अचानक आग लग गयी. देखते ही देखते कार पूरी तरह जलकर खाक हो गयी. चालक ने भागकर जैसे-तैसे अपनी जान बचायी. चलती हुई गाड़ी में अचानक आग लगने का प्राथमिक कारण इंजन में शॉर्ट सर्किट को माना जा रहा है. उक्त कार धनवै गांव निवासी गुड्डू मंडल की बतायी गयी है. कार का चालक सरैयाहाट से कोठिया की तरफ जा रहा था. वो जैसे ही सरैयाहाट स्टेट बैंक के पास पहुंचा तो गाड़ी में अचानक धुआं उठने लगा. चालक स्थिति को भांपते हुए चलती गाड़ी से कूद गया. गाड़ी कुछ दूर लुढ़कते हुए स्टेट बैंक के पास पहुंच गयी, जहां धीरे-धीरे आग की लपटें उठने लगी. आग की लपटें देख पुलिस सहित स्थानीय लोगों ने नज़दीक जाने की हिमाकत नहीं की. आग की लपटें देख सड़क के दोनों ओर जाम की स्थिति बनी रही. देखने वाले लोगों का चारों ओर हुजूम लग गया था. जब कार आग से जलकर पूरी तरह राख होने की स्थिति में थी, तभी एक टेंकर में पानी लाकर आग को बुझाया गया. उसके बाद दोनों तरफ से वाहनों का आवागमन चालू हो पाया. आग लगने के कारण स्पष्ट नहीं हैं, लेकिन संभावना है कि यह विद्युत प्रणाली में शॉर्ट सर्किट या अन्य खराबी के कारण हुआ. उक्त कार मारुति ब्रेजा थी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां दुमका न्यूज़ (Dumka News) , दुमका हिंदी समाचार (Dumka News in Hindi), ताज़ा दुमका समाचार (Latest Dumka Samachar), दुमका पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dumka Politics News), दुमका एजुकेशन न्यूज़ (Dumka Education News), दुमका मौसम न्यूज़ (Dumka Weather News) और दुमका क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version