कोयला लोडिंग से प्रदूषण के विरुद्ध दुमका रेलवे स्टेशन के सामने धरना देनेवालों पर केस दर्ज

बिमल मरांडी, रवि मंडल और मुन्नी हांसदा सहित अन्य पर आपीएफ के दुमका पोस्ट में मामला दर्ज हुआ. संबंधित पक्षों को 03 जुलाई को दस बजे अपना पक्ष रखने हेतु समन जारी किया गया है.

By BINAY KUMAR | July 2, 2025 11:39 PM
an image

दुमका. दुमका रेलवे स्टेशन से कोयला डंपिंग यार्ड हटाने की मांग कर रहे आंदोलनकारियों पर आरपीएफ द्वारा दुमका रेलवे पोस्ट में मामला दर्ज कर लिया गया है. जिन आठ लोगों को नामजद अभियुक्त बनाते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है, उसमें सिदो कान्हो मुर्मू विश्वविद्यालय के सीनेट सदस्य और भारतीय जनता पार्टी के युवा नेता बिमल मरांडी, जल जंगल और जमीन की लड़ाई में आगे रहने वाली जुझारू नेत्री मुन्नी हांसदा, कोयला डंपिंग यार्ड हटाने की मांग को लेकर लड़ाई लड़नेवाले रवि मंडल, लोजपा नेता पप्पू श्रीवास्तव, अभय कुमार, विष्णु यादव, अमन सिंह और संजय मंडल सहित अन्य पर रेलवे एक्ट की धारा 147, 145 व 146 के तहत मामला दर्ज किया गया है. केस नं 716/25 में रजिस्टर्ड इस मामले में संबंधित पक्षों को 03 जुलाई को दस बजे अपना पक्ष रखने हेतु समन जारी किया गया है. इधर, मामला दर्ज होने के बाद बिमल मरांडी ने कहा कि दुमकावासियों को प्रदूषण से मुक्ति हम दिलाकर रहेंगे. उन्होंने कहा कि अब आर-पार की लड़ाई होगी. रवि मंडल ने कहा कि पिछले 38 सप्ताह से पूर्णतः शांतिपूर्ण तरीके से धरना-प्रदर्शन किया जा रहा था लेकिन रेलवे को कोई आपत्ति नहीं थी, लेकिन अचानक बिना किसी कारण से उन लोगों का मौलिक अधिकार भी छीना जा रहा है. दुमका रेलवे स्टेशन पर बने कोयला डंपिंग यार्ड से हजारों लोगों का जीवन प्रभावित हो रहा है लेकिन इसकी चिंता किसी को भी नहीं है. उन्होंने कहा कि आसपास के लोगों के स्वास्थ्य पर इसका बहुत ही बुरा प्रभाव पड़ रहा है. कहा कि हम सिर्फ और सिर्फ दुमका रेलवे स्टेशन पर बने कोयला डंपिंग यार्ड को स्थानांतरित करने की ही मांग कर रहे हैं लेकिन इसमें भी संबंधित एजेंसी और रेलवे अपनी मनमानी कर रहा है. कहा कि केस मुकदमों से हम डरने वाले नहीं हैं. उन्होंने कहा कि दर्जनों शिक्षण संस्थानों के अलावा महिला, बच्चे नौजवान और बुजुर्ग प्रभावित हैं. बीमार व्यक्ति और बीमार हो रहे हैं.

संबंधित खबर और खबरें

यहां दुमका न्यूज़ (Dumka News) , दुमका हिंदी समाचार (Dumka News in Hindi), ताज़ा दुमका समाचार (Latest Dumka Samachar), दुमका पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dumka Politics News), दुमका एजुकेशन न्यूज़ (Dumka Education News), दुमका मौसम न्यूज़ (Dumka Weather News) और दुमका क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version