प्रतिनिधि, सरैयाहाट: सरैयाहाट थाना क्षेत्र की एक युवती ने थाना के सहायक पुलिस गौतम कुमार वैद्य पर शादी का झांसा देकर यौन शौषण करने एवं बाद में शादी से मुकर जाने तथा दहेज की मांग करने का आरोप लगाते हुए थाना में मामला दर्ज कराया है. युवती ने बताया कि आरोपित करीब तीन वर्षों से शादी का झांसा देकर यौन शोषण करता आ रहा था. जब उसपर शादी करने का दबाव देने लगी तो वह इंकार कर रहा है. आवेदन में बताया कि वह पांच लाख रुपये नकद, एक भर के सोने की चेन, एक बाइक व पचास हजार का तिलक व अन्य सामान का अन्य सामान उसे मिलेगा. युवती के मुताबिक, गौतम ने करीब पांच-छह बार तारापीठ ले जाकर कर उसके साथ होटल में यौन शौषण किया. दिसंबर 2024 को आरोपित उसे तारापीठ ले गया एवं भरोसा दिलाने के लिए मांग में सिंदूर भर दिया. उसके बाद वह पत्नी का दर्जा देते हुए घरेलू खर्चा के लिए ऑनलाइन पैसे भी भेजता रहा. अप्रैल महीने में उसे आरोपित की भाभी से पता चला कि उसकी शादी किसी दूसरे लड़की से तय हो गयी है. इसके बाद आरोपित से पीड़िता ने पूछा तो उसने शादी करने से साफ इंकार करते हुए कहा कि उसकी शादी तय हो गयी है. वह अब उससे शादी नहीं करेगा. फिर उसने एसपी से न्याय करने की गुहार लगायी. तब जाकर रविवार को इस मामले में थाना में आरोपित के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी. इधर युवती को मेडिकल जांच एवं 164 बयान के लिए दुमका न्यायालय भेजा जाएगा. आरोपित अभी फरार चल रहा है. पुलिस इस मामले की गहन छानबीन करने में जुट गयी है. क्या कहती है पुलिस: इस मामले में आरोपी सहायक पुलिस को तत्काल काम से हटा दिया गया है. साथ ही मामले की गहन छानबीन चल रही है. ———————– सरैयाहाट थाना क्षेत्र की रहने वाली है युवती काम से हटाया गया आरोपी, हुआ फरार ताराचंद्र, थाना प्रभारी, सरैयाहाट ——–
संबंधित खबर
और खबरें