शांति व सौहार्द के साथ मनायें बकरीद का त्योहार : थाना प्रभारी

बकरीद पर्व को लेकर मंगलवार को टोंगरा थाना परिसर में शांति समिति की बैठक हुई. अध्यक्षता थाना प्रभारी गुरुचरण मांझी ने की. बताया कि पर्व के दौरान डीजे पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा.

By ANAND JASWAL | June 3, 2025 8:02 PM
feature

प्रतिनिधि, मसलिया बकरीद पर्व को लेकर मंगलवार को टोंगरा थाना परिसर में शांति समिति की बैठक हुई. अध्यक्षता थाना प्रभारी गुरुचरण मांझी ने की. बताया कि पर्व के दौरान डीजे पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा. सोशल मीडिया पर भड़काऊ या अफवाह फैलाने वाली पोस्ट से बचने की अपील की. ऐसे मामलों में कड़ी निगरानी और सख्त कार्रवाई की बात कही गयी. उन्होंने सभी समुदायों से आपसी भाईचारा और सौहार्द बनाये रखने की अपील की. स्थानीय लोगों ने विधि-व्यवस्था के लिए प्रशासन को सहयोग का आश्वासन दिया. बैठक में एएसआइ अर्जुन मरांडी, मनोज कुमार सिंह, आनंद कुमार दत्ता, धरम मंडल, मनोज साहा, मो. सिद्दीक अंसारी, काजल लाहा, लखींद्र मंडल, तपन साहा, संतोष धीवर, रहमत अंसारी, सुबोध पुजहर, मो अब्दुल, मलय कुमार साहा, सुजीत कुमार, लालचंद आदि मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां दुमका न्यूज़ (Dumka News) , दुमका हिंदी समाचार (Dumka News in Hindi), ताज़ा दुमका समाचार (Latest Dumka Samachar), दुमका पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dumka Politics News), दुमका एजुकेशन न्यूज़ (Dumka Education News), दुमका मौसम न्यूज़ (Dumka Weather News) और दुमका क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version