चेयरमैन, सचिव व संयुक्त सचिव समेत पांच ने किया रक्तदान

थैलेसीमिया दिवस पर गुरुवार को रेड क्रॉस सोसायटी के दुमका शाखा ने थैलेसीमिया विशेष रक्तदान शिविर का आयोजन किया.

By ANAND JASWAL | May 8, 2025 7:03 PM
feature

रेडक्रॉस सोसायटी ने थैलेसीमिया दिवस पर लगाया विशेष रक्तदान शिविर संवाददाता, दुमका भारतीय रेड क्रॉस सोसायटी के स्थापना दिवस और थैलेसीमिया दिवस पर गुरुवार को रेड क्रॉस सोसायटी के दुमका शाखा ने थैलेसीमिया विशेष रक्तदान शिविर का आयोजन किया. रक्तदान शिविर में रेड क्राॅस सोसायटी के चेयरमैन डॉ राजकुमार उपाध्याय, सचिव अमरेंद्र कुमार यादव, संयुक्त सचिव धर्मेंद्र सिंह बिट्टू व उनकी धर्मपत्नी सोना सिंह तथा कार्यकारिणी सदस्य अरविंद कुमार समेत कई लोगों ने रक्तदान किया. रेड क्रॉस सोसायटी के सचिव अमरेंद्र कुमार यादव ने बताया कि थैलेसीमिया मरीजों की रक्त उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए विशेष रक्तदान शिविर लगाया गया है. उन्होंने बताया कि दुमका ब्लड बैंक से 18 वर्ष तक के लगभग 65 थैलेसीमिया मरीज जुड़े हैं, जिनको हर माह दो बार रक्त की जरूरत होती है. कई बार थैलेसीमिया पीड़ित बच्चे के रक्त के लिए अभिभावक के भटकने की खबरें आ जाती हैं. रेड क्रॉस सोसायटी के चेयरमैन डॉ राजकुमार उपाध्याय ने बताया कि दुमका ब्लड के रिकॉर्ड से पता चलता है प्रत्येक महीने थैलेसीमिया मरीजों को 60 से 80 युनिट ब्लड की जरूरत पड़ती है. इस जरूरत को पूरा करने के लिए प्रत्येक माह थैलेसीमिया मरीजों के लिए कम से कम एक रक्तदान शिविर आयोजित करने की योजना है. इसके लिए विभिन्न संगठनों से समन्वय बनाया जा रहा है. इसके अलावा थैलीसीमिया मरीजों को डोनर के साथ टैग करने की योजना भी बनायी गयी है. ताकि ऐसे मरीजों को रक्त के लिए भटकना नहीं पड़े. रेडक्रॉस सोसायटी के वाइस चेयरमैन मनोज कुमार घोष ने कहा कि थैलेसीमिया के अलावा डायलिसिस, एनेमिया, ऑपरेशन के मरीजों और प्रसव के दौरान भी रक्त की जरूरत पड़ती है. संयुक्त सचिव धर्मेंद्र सिंह बिट्टू और सिकंदर कुमार ने 18 से 50 आयुवर्ग के सभी युवाओं को तीन माह के अंतराल पर रक्तदान करने की अपील की है, जो भी लोग रक्तदान करते हैं. वह समाज के लिए बेहतरीन मिसाल हैं. उन्होंने दुमकावासियों से अपील की है कि ज्यादा से ज्यादा लोग रक्तदान करें और महादान में भागीदारी दें. मौके पर ब्लड बैंक के तकनीशियन प्रकाश कुमार दे, काजल सेन आदि उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां दुमका न्यूज़ (Dumka News) , दुमका हिंदी समाचार (Dumka News in Hindi), ताज़ा दुमका समाचार (Latest Dumka Samachar), दुमका पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dumka Politics News), दुमका एजुकेशन न्यूज़ (Dumka Education News), दुमका मौसम न्यूज़ (Dumka Weather News) और दुमका क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version