पति की मौत के बाद धर्म परिवर्तन कर चंदना बन गयी थी हसीना

धर्म बदलकर कर चुकी थी दूसरी शादी और ले रही थी विधवा पेंशन

By RAKESH KUMAR | June 26, 2025 11:03 PM
an image

रानीश्वर. रांगालिया पंचायत के कुकड़ीभाषा की महिला ने पति की मौत के बाद अपना धर्म परिवर्तन कर दूसरी शादी कर ली. विधवा पेंशन भी ले रही है. शिकायत मिलने पर हुई जांच में बात सही मिली. विधवा पेंशन की 41 हजार रुपये वापस जमा करने का निर्देश बीडीओ राजेश कुमार सिन्हा ने दिया है. दरअसल बीडीओ के समक्ष शिकायत पत्र देकर कुकड़ीभाषा गांव के धनंजय महतो ने बताया था कि चंदना महतो को पति मंटू महतो की मृत्यु के बाद सामाजिक सुरक्षा योजना के तहत मुख्यमंत्री राज्य विधवा सम्मान पेंशन योजना के तहत पेंशन मिल रही है, जबकि चंदना महतो ने धर्म परिवर्तन कर लकड़ाघाटी गांव के व्यक्ति से दूसरी शादी कर ली है. नाम बदल कर हसीना बीबी रख लिया है. इसलिए मुख्यमंत्री राज्य विधवा पेंशन सम्मान योजना का लाभ पाने की वह योग्यता नहीं रखती है. आवेदन मिलने पर बीडीओ ने पंचायत सचिव से जांच करायी. पंचायत सचिव ने जांच प्रतिवेदन में कहा है कि पति की मृत्यु के बाद चंदना महतो ने अपना धर्म परिवर्तन कर लकड़ाघाटी के मुस्लिम से शादी कर ली है. इसलिए वह पेंशन की योग्यता नहीं रखती हैं. बीडीओ ने जांच रिपोर्ट सहायक निदेशक जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग दुमका को भेज कर पेंशन रद्द करने की अनुशंसा की है. लाभुक ने 30 नवंबर 2021 को दूसरी शादी ली है. योजना का लाभ लेने का हकदार वह नहीं है. गलत तरीके से 41 हजार रुपये की पेंशन राशि का भुगतान लिया गया है. बीडीओ ने चंदना महतो उर्फ हसीना बीबी के नाम पत्र निर्गत कर एक सप्ताह के अंदर 41 हजार रुपये का चेक बीडीओ कार्यालय या जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग दुमका के खाते में जमा करने का निर्देश दिया है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां दुमका न्यूज़ (Dumka News) , दुमका हिंदी समाचार (Dumka News in Hindi), ताज़ा दुमका समाचार (Latest Dumka Samachar), दुमका पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dumka Politics News), दुमका एजुकेशन न्यूज़ (Dumka Education News), दुमका मौसम न्यूज़ (Dumka Weather News) और दुमका क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version