प्रतिनिधि, बासुकिनाथ राजकीय श्रावणी मेला के दौरान बाबा फौजदारी बाबा के दरबार में हाजिरी लगाने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री की पत्नी कौशल्या साइ बासुकिनाथ मंदिर पहुंची. यहां उन्होंने ज्योतिर्मय भगवान नागेश पर जलार्पण करने के पूर्व उनके तीर्थपुरोहित कुंदन पत्रलेख से सविधि संकल्प कराया. इसके बाद उन्होंने बाबा को गंगाजल अर्पित कर पूजा-अर्चना की. यहां बता दें कि छत्तीसगढ़ राज्य के मुख्यमंत्री की धर्मपत्नी कौशल्या साइ ने बासुकिनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना करने के लिए मंदिर कार्यालय से 300 रुपये शीघ्र दर्शनम का कूपन लेकर पूजा-अर्चना की. इस अवसर पर तीर्थ पुरोहित कुंदन पत्रलेख, सहयोगी नीरज कुमार झा समेत मंदिर कर्मी मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें