दुमका उपायुक्त आंजनेयुलु दोड्डे ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों काे निर्देश दिया है कि ऐसे बच्चे जिनका नामांकन सरकारी विद्यालय में है, लेकिन दूसरे विद्यालय में पढ़ते हैं, उन्हें चिन्हित करते हुए उनका नाम विद्यालय से हटा दिया जाये. वहीं वैसे बच्चे जो विद्यालय नहीं आते हैं उन्हें चिह्नित करते हुए विद्यालय लाने के लिए आवश्यक प्रयास किया जाये. समाहरणालय सभागार में सर्व शिक्षा अभियान से संबंधित बैठक में जिला शिक्षा अधीक्षक आशीष कुमार हेंब्रम ने विभाग के विभिन्न योजनाओं की अद्यतन स्थिति से अवगत कराया. उपायुक्त ने कहा कि सभी बच्चों को पोशाक की राशि डीबीटी के माध्यम से उनके खाते में अविलंब भेजी जाये. सभी बीइइओ इस संबंध में आवश्यक कार्रवाई करना सुनिश्चित करें. उन्होंने कहा कि साथ ही वैसे बच्चे जिनका अभी तक बैंक खाता नहीं है इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक में उनका खाता जल्द से जल्द खोला जाये. इसके लिए लगभग 56380 फाॅर्म बीइइओ को उपलब्ध कराये गये हैं.
संबंधित खबर
और खबरें