सभ्य समाज में ऐसी घटना के लिए जगह नहीं: हेमंत सोरेन
इससे पहले मुख्यमंत्री ने दुमका घटना पर सीएम हेमंत सोरेन ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि दुमका की घटना हृदयविदारक है. सभ्य समाज में ऐसी घटना के लिए जगह नहीं है. हमारी कोशिश होगी कि आरोपी को कड़ी सजा मिले.
होगा स्पीडी ट्रायल- बन्ना गुप्ता
इससे पहले स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि सरकार गंभीर है, दोषी को बख्शा नहीं जाएगा. हमने 2 बार ज़िलाधिकारी से बात की है. स्पीडी ट्रायल कराई जाएगी. किसी तरह की कोताही नहीं बरती जाएगी.
Also Read: दुमका : संप्रदाय विशेष के लोग लव जिहाद के माध्यम से डेमोग्राफी बदलना चाहते हैं, बोले Ex CM रघुवर दास
23 अगस्त को घटी थी घटना
एकतरफा प्यार में विफल रहने के बाद शाहरुख हुसैन नामक युवक ने 23 अगस्त, 2022 को पेट्रोल छिड़कर उसके ही घर में ही जला दिया था. बेहद गंभीर स्थिति में उसे दुमका के फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जिसके बाद बेहतर इलाज के लिए उसे रिम्स, रांची रेफर कर दिया गया था. जहां इलाज के क्रम में रविवार को अंकिता की मौत हो गयी.
घटना के बाद आरोपी गिरफ्तार
घटना के तुरंत बाद आरोपी शाहरुख को पुलिस ने गिरफ्तार भी कर लिया था. बताया गया कि आरोपी शाहरुख युवती से एकतरफा प्यार करता था, लेकिन युवती उससे बात करना पसंद नहीं करती थी. आरोपी हमेशा युवती को परेशान करते रहता था. दोस्ती करने के लिए कई बार दबाव दिया, पर स्वीकार नहीं करने पर अंजाम भुगतने की धमकी दी. इसी के आधार पर उसने घर में सोयी युवती के उपर पेट्रोल छिड़कर आग लगा दिया था. जिससे युवती गंभीर रूप से झुलस गयी थी.