रामगढ़ बाजार से अतिक्रमण हटाने के लिए सीओ ने थमाया नोटिस

प्रथम फेज में मार्केट कॉम्प्लेक्स की जमीन से हटाया जायेगा अवैध कब्जा

By ANAND JASWAL | April 11, 2025 8:52 PM
an image

अतिक्रमण हटाने का नोटिस देते कर्मी. प्रतिनिधि, रामगढ़ अब रामगढ़ बाजार के लोगों को भी अतिक्रमण से मुक्ति मिलेगी. बाजार को अतिक्रमणमुक्त कराने को लेकर प्रशासन सख्त हो गया है. सीओ प्रदीप कुमार महतो ने बताया कि अतिक्रमण मुक्त करने के लिए प्रशासन गंभीर है. सरकारी जमीन पर से अतिक्रमण हटाया जायेगा. पहले चरण में जिला परिषद की जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराया जायेगा. शुक्रवार को सीओ के नेतृत्व में अंचल अमीन, अंचल निरीक्षक एवं हल्का कर्मचारियों की टीम ने मार्केट कांप्लेक्स के बाहर अवैध ढंग से छप्पर आदि बना कर तथा सड़क किनारे सरकारी जमीन पर अवैध निर्माण कर अतिक्रमण करने वाले लोगों को झारखंड लोक भूमि अतिक्रमण अधिनियम 1956 की धारा 3 के अंतर्गत नोटिस थमाने के साथ ही सभी को 26 अप्रैल को अंचलाधिकारी के कक्ष में उपस्थित होकर अपना पक्ष रखने का आदेश दिया है. सीओ के अनुसार यदि अतिक्रमणकारी उस तिथि को उपस्थित होकर पक्ष नहीं रखते हैं तो उनके विरुद्ध एकतरफा कार्रवाई की जायेगी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां दुमका न्यूज़ (Dumka News) , दुमका हिंदी समाचार (Dumka News in Hindi), ताज़ा दुमका समाचार (Latest Dumka Samachar), दुमका पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dumka Politics News), दुमका एजुकेशन न्यूज़ (Dumka Education News), दुमका मौसम न्यूज़ (Dumka Weather News) और दुमका क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version