टायर फटने से कोयला लदे हाइवा में लगी आग, लाखों की क्षति

घटना में हाइवा के छह चक्का पूरी तरह जल गया है.

By ABHISHEK | April 21, 2025 6:51 PM
an image

काठीकुंड थाना क्षेत्र में चांदनी चौक के पास हुई घटना, मची अफरातफरी प्रतिनिधि, काठीकुंड साहिबगंज-गोविंदपुर मुख्य मार्ग स्थित काठीकुंड के चांदनी चौक इलाके में उस वक्त अफरा-तफरी मच गयी, जब कोयला लदे हाइवा के टायर में अचानक आग लग गयी. घटना में लाखों की क्षति पहुंची है. हाइवा पंचूवाड़ा साउथ कॉल ब्लॉक से कोयला लोड कर दुमका रैक प्वाइंट जा रहा था. टायर फटने के बाद जोरदार घर्षण से टायर में आग लग गयी. आग ने तेजी से विकराल रूप धारण कर लिया. देखते ही देखते कोयला लदे हाइवा के बायीं तरफ के सभी छह छक्के आग की चपेट में आकर पूरी तरह से नष्ट हो गये. घटना की जानकारी मिलते ही थाना प्रभारी त्रिपुरारी कुमार मौके पर पहुंचे. तत्काल दमकल विभाग को सूचनादी. दमकल की दो गाड़ियों ने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पा लिया. आग से हाइवे का एक हिस्सा बुरी तरह जल चुका था. आग पर काबू पा लिये जाने के कारण बड़ी घटना टल गयी. गनीमत रही कि घटना में कोई जनहानि नहीं हुई. पुलिस ने एहतियातन यातायात कुछ समय के लिए रोक दिया था. हाइवा कुश्चिरा के आशुतोष भगत का था. इसमें करीब 27 टन से ज्यादा कोयला लोड था. आग लगने के बाद ड्राइवर व खलासी ने बाल्टी से पानी भर भर कर आग बुझाने का प्रयास किया था. पर आग तेजी से फैल गयी थी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां दुमका न्यूज़ (Dumka News) , दुमका हिंदी समाचार (Dumka News in Hindi), ताज़ा दुमका समाचार (Latest Dumka Samachar), दुमका पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dumka Politics News), दुमका एजुकेशन न्यूज़ (Dumka Education News), दुमका मौसम न्यूज़ (Dumka Weather News) और दुमका क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version