बासुकिनाथ. जरमुंडी नीचे बाजार खेतौरी टोला स्थित माता काली मंदिर में मंगलवार को ग्राम देवी की वार्षिक पूजा धूमधाम से संपन्न हुई. गांव के लोगों ने श्रद्धा व भक्तिभाव से ग्राम देवता की पूजा-अर्चना की. महिलाओं ने धूप, अगरबत्ती जलाकर मेवा मिष्ठान्न अर्पण किया. प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांवों से श्रद्धालु गंवाली पूजा में शामिल होने के लिए मंदिर पहुंचे. गांव की सुख-शांति व समृद्ध की कामना की. ग्राम देवता की पूजा में चढ़े बताशे व दूध-आटे व शक्कर के प्रसाद चढ़ाया गया. इसी परंपरा को निभाते हुए ग्रामीणों ने ग्राम देवता की पूजा कर गांव की सुख-शांति व मंगलकामना की. मंदिर परिसर में सैकड़ों पाठा की बलि दी गसी. कन्या बटुक व ब्राह्मणों को भोजन कराया गया. चैत्र माह में महामारी से बचने के लिए सैकड़ों वर्ष पूर्व नगर कल्याण व विश्व कल्याण के लिए गवाली पूजा का आयोजन किया. जिसका निर्वहन आज तक किया जा रहा है. पूर्व के मनौती के अनुसार श्रद्धालुओं के द्वारा धार्मिक अनुष्ठान भी संपन्न कराया गया. मंदिर में लोगों की आस्था अद्भूत है, मान्यता है कि यहां जो कोई भी श्रद्धालु पूजा अर्पित करते हैं. मन्नत मांगते हैं. मां काली उनकी मुराद अवश्य पूरी करती हैं. इस कारण हर वर्ष पूजा में श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ती जाती है. यहां मंदिर की नियमित देखरेख व नित्य पूजा स्थानीय पुजारी श्याम झा करते हैं. मंगलवार को मां काली की पूजा के बाद आरती वंदना कर प्रसाद वितरण किया गया. जरमुंडी नीचे बाजार स्थित काली मंदिर व शीतला माता के मंदिर में बाइस गांवों की पुराने समय से पूजा होती आ रही है. मंदिर में सात दिनों से ग्रामीण महिलाएं मां का आह्वान कर रही थी. पूजा के सफल संचालन में सैकड़ों लोग लगे रहे.
संबंधित खबर
और खबरें