दुमका नगर. झारखंड में कांग्रेस सरना धर्मकोड की मांग को लेकर आंदोलन तेज करने जा रही है. इस अहम मुद्दे को लेकर कांग्रेस ने 26 मई को रांची में राजभवन का घेराव करने का ऐलान किया है. शनिवार को दुमका के कांग्रेस कार्यालय में आयोजित प्रेस कान्फ्रेंस में झारखंड आदिवासी कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जोसांय मांझी ने कहा कि आदिवासी प्रकृति के पुजारी हैं. वह अपनी संस्कृति को लेकर काफी चिंतित रहते हैं. आदिवासी समाज के लोगों की बहुत ही लंबे समय से यह मांग रही है कि सरना कोड को लागू किया जाए, जिसे अबतक नहीं लागू किया जा सका है. इस मांग की इतने लंबे समय से हो रही उपेक्षा बहुत ही दुखद है. श्री मांझी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी सरना कोड लागू करवाने का दायित्व हमेशा से उठाती रही है और इसे लागू करवाकर ही रहेगी. झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता श्यामल किशोर सिंह ने कहा कि राज्य सरकार शुरुआत से ही सरना कोड की पक्षधर रही है. साथ ही समय-समय पर इसे कानूनी तौर पर लागू करवाने का प्रयास भी करती रही है. कांग्रेस पार्टी शुरुआत से ही इस मुद्दे को लेकर आंदोलन करती रही है. उन्होंने यह भी कहा कि केंद्र सरकार और राजभवन की शिथिलता के कारण अभी तक यह लागू नहीं हो पाया है. सरना धर्मकोड को अविलंब लागू करना चाहिए.
संबंधित खबर
और खबरें