प्रखंड व जिला स्तर में खुद को मजबूत बनायेगी कांग्रेस : जिला प्रभारी

जिला कांग्रेस कार्यकारिणी की बैठक महेश राम की अध्यक्षता में व जिला प्रभारी ब्रजेंद्र प्रसाद सिंह की उपस्थिति में हुई. इसमें कांग्रेस संगठन सृजन कार्यक्रम को लेकर विस्तार से चर्चा की गयी.

By ANAND JASWAL | April 20, 2025 8:55 PM
an image

संवाददाता, दुमका दुमका जिला कांग्रेस कार्यकारिणी की बैठक महेश राम की अध्यक्षता में व जिला प्रभारी ब्रजेंद्र प्रसाद सिंह की उपस्थिति में हुई. इसमें कांग्रेस संगठन सृजन कार्यक्रम को लेकर विस्तार से चर्चा की गयी. श्री सिंह ने जिला कमेटी को और सशक्त बनाने व प्रखंड कमेटी को विस्तार करने के लिए आवश्यक निर्देश दिया. इसके लिए जिला कांग्रेस की बैठक 1 से 15 तारीख हर महीने बैठक करने व उसमें सभी सदस्यों की उपस्थिति अनिवार्य की गयी. इसी प्रकार दुमका जिला के सभी 10 प्रखंडों में पांच तारीख को बैठक की जायेगी. इसमें प्रखंड के प्रभारी मुख्य रूप से उपस्थित रहकर प्रखंड में सृजन कार्यक्रम को आगे बढ़ायेंगे. अप्रैल से जून तक तीन महीना या 100 दिनों के तय कार्यक्रम को कार्यकर्ता ईमानदारी से पूरा करेंगे. आनेवाले दिनों में संविधान बचाओ अभियान भी चलाया जायेगा. लोगों को जोड़ते हुए आगे बड़ी रैली भी की जायेगी. कहा कि भाजपा जिस प्रकार से लगातार अलग-अलग कानून को बना कर और संविधान को क्षति पहुंचाने का काम कर रही है, उसको रोकने के लिए कांग्रेस का संगठित होना और लोगों को जोड़ना होगा. बैठक का संचालन जिला महासचिव संजीत सिंह ने किया. बैठक में प्रदेश सचिव अरबी खातून, प्रो मनोज अंबष्ठ, प्रेम कुमार साह, युगल किशोर सिंह, राजीव जायसवाल, सुबोध पंडा, सीताराम मंडल, सुनील हेंब्रम, विवेक कुमार, अनुज कुशवाहा, आशीष सिंह, महादेव यादव, अमित सिंह, शहरोज शेख, मानिक महतो, स्टेफन बेसरा, अशोक यादव, दीपक यादव दुमका नगर अध्यक्ष अली इमाम टिंकू, सत्यनारायण यादव, सुनील किस्कू, अविनाश यादव, निरंजन यादव, बम बम यादव, पोलूस मुर्मू, दशरथ मंडल, रुपेश सिंह, मजीद अंसारी, प्रभाकर मिश्रा आदि मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां दुमका न्यूज़ (Dumka News) , दुमका हिंदी समाचार (Dumka News in Hindi), ताज़ा दुमका समाचार (Latest Dumka Samachar), दुमका पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dumka Politics News), दुमका एजुकेशन न्यूज़ (Dumka Education News), दुमका मौसम न्यूज़ (Dumka Weather News) और दुमका क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version