बासुकिनाथ-नावाडीह बायपास रोड में लो-वोल्टेज से परेशानी प्रतिनिधि, बासुकिनाथ विद्युत अवर प्रमंडल बासुकिनाथ अंतर्गत नावाडीह बाईपास रोड निवासी विद्युत उपभोक्ता आये दिनों लो-वोल्टेज और अनियमित आपूर्ति की गंभीर समस्या से जूझ रहे हैं. खराब बिजली आपूर्ति के कारण स्थानीय उपभोक्ता बिजली के उपकरण संचालित नहीं कर पा रहे. लो वोल्टेज के कारण उपभोक्ताओं के उपकरण खराब हो रहे हैं. खराब बिजली आपूर्ति को लेकर बासुकिनाथ-नावाडीह बायपास रोड निवासी विद्युत उपभोक्ताओं ने जरमुंडी विधायक देवेंद्र कुंवर को सामूहिक रूप से आवेदन देकर समस्या के समाधान को लेकर गुहार लगायी है. बताया है कि नावाडीह बायपास रोड मोहल्ला में पिछले कई वर्षों से खराब बिजली आपूर्ति से स्थानीय उपभोक्ता परेशान हैं. लो वोल्टेज की समस्या जहां आम है, वहीं विद्युत आपूर्ति भी निर्बाध रूप से नहीं हो रही है. अक्सर विद्युत आपूर्ति के दौरान फ्लेक्चुएशन की समस्या रहती है, जिससे कोई भी बिजली के उपकरण कार्य नहीं कर रहे. स्थानीय बिजली उपभोक्ता सदाशिव प्रसाद, शिल्पी कुमारी, संदीप कुमार नाग, अशोक कुमार, राजेश प्रसाद, फाल्गुनी सहाय, रूपेश कुमार, राजन सिन्हा, ज्योतेंद्र कुमार सिन्हा, अर्जुन प्रसाद, लव कुमार सिन्हा, सुभाष प्रसाद, परशुराम प्रसाद, लखन प्रसाद, आदित्य कुमार, जनार्दन शर्मा, आयुष कुमार, राजीव सिन्हा, रितेश कुमार सिन्हा, अविनाश कुमार सिन्हा रुबी गुप्ता व अन्य उपभोक्ताओं ने बताया कि इस संबंध में कई बार विभाग से शिकायत भी की गयी. पर अब तक कुछ भी नहीं हो पाया है. उपभोक्ताओं ने विधायक से बिजली आपूर्ति को सुचारू कराने की मांग की है. विधायक देवेंद्र कुंवर ने बिजली विभाग के अधिकारी से बात कर समस्या से निजात दिलवाने का लोगों को आश्वासन दिया है.
संबंधित खबर
और खबरें