प्रतिनिधि, सरैयाहाट सरैयाहाट थाना क्षेत्र के हरदिया गांव में रविवार रात आपसी विवाद में पड़ोसियों ने धारदार हथियार से वार कर दंपती को गंभीर रूप से घायल कर दिया गया. पुलिस को घटना की सूचना मिली, तो दल बल के साथ पहुंचकर घायल को उठाकर सरैयाहाट सीएचसी लाया, जहां ऑन ड्यूटी चिकित्सक डॉ भूपेश ने प्राथमिक इलाज किया. घायलों में 36 वर्षीय संजय व उनकी पत्नी 32 वर्षीय कारी देवी की हालत गंभीर बनी है. संजय यादव के सिर पर धारदार हथियार से गंभीर जख्म कर दिया है. ज्यादा रक्त का बहाव होने से चिकित्सक ने बेहतर इलाज के लिए देवघर रेफर कर दिया है. पीड़ित के इलाजरत रहने के कारण किसी प्रकार का आवेदन नहीं दिया गया है. पुलिस छानबीन में जुट गयी है.
संबंधित खबर
और खबरें