देशव्यापी हड़ताल को सफल बनाने में जुटे माकपा कार्यकर्ता

रशिक्षण शिविर में जिले के सभी प्रखंडों से आए 131 कार्यकताओं ने हिस्सा लिया.

By ANAND JASWAL | June 22, 2025 9:09 PM
feature

संवाददाता, दुमका माकपा के जिला सम्मेलन में कार्यकर्ताओं व पार्टी पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए पार्टी के राज्य सचिव प्रकाश विप्लव ने कहा कि माकपा ही देश में एकमात्र राजनीतिक दल है, जहां आंतरिक लोकतंत्र को पूरी तरह लागू किया जाता है. इसमें नेता ऊपर से नहीं थोपे जाते बल्कि नीचे से चुने गश्े प्रतिनिधियों द्वारा हर स्तर की कमेटी चुनी जाती है जो अपनी कमेटियों के सचिवों का निर्वाचन करते हैं. पार्टी प्रत्येक तीन वर्ष पर आयोजित होने वाले अपने अखिल भारतीय महाधिवेशन से तीन महीने पहले ही केंद्रीय कमिटी द्वारा स्वीकृत राजनीतिक प्रस्ताव का मसौदा जारी करती है, जिसपर पार्टी के हर स्तर की कमेटियों में चर्चा कर संशोधन व सुझाव भेजे जाते हैं . इस पर आम नागरिक संशोधन या सुझाव भेज सकता है. लगभग 4 हजार से ज्यादा संशोधन और सुझाव भेजे गए जिनमें से कई संशोधन स्वीकार कर पार्टी महाधिवेशन ने राजनीतिक प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किया. अब इस राजनीतिक – सांगठनिक प्रस्ताव के आलोक में पार्टी संघर्ष और आंदोलन का कार्यभार तय करेगी. शिक्षण शिविर के दूसरे सत्र को संबोधित करते हुए डाॅ काशीनाथ चटर्जी ने बताया कि कम्युनिस्ट पार्टी दूसरी पार्टियों से अलग है, जिसका मुख्य उद्देश्य है जनता की जनवादी क्रांति को कार्यरूप देना. ताकि देश में सामाजिक – आर्थिक और राजनीतिक परिवर्तन के माध्यम से मनुष्य द्वारा मनुष्य का शोषण समाप्त किया जा सके. प्रशिक्षण शिविर में जिले के सभी प्रखंडों से आए 131 कार्यकताओं ने हिस्सा लिया. अध्यक्षता रानी सोरेन और अखिलेश झा ने की. मौके पर राज्य सचिव मंडल सदस्य एहतेशाम अहमद , जिला सचिव सुभाष हेंब्रम, सनातन देहरी, देवी सिंह पहाड़िया, पीटर हेंब्रम समेत जिला कमिटी के अन्य साथी मौजूद थे. 30 जून को संताल हूल की 169 वीं वर्षगांठ बड़े पैमाने पर मनाने का फैसला लिया गया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां दुमका न्यूज़ (Dumka News) , दुमका हिंदी समाचार (Dumka News in Hindi), ताज़ा दुमका समाचार (Latest Dumka Samachar), दुमका पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dumka Politics News), दुमका एजुकेशन न्यूज़ (Dumka Education News), दुमका मौसम न्यूज़ (Dumka Weather News) और दुमका क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version