धोगड़िया में टेनिस बॉल नॉकआउट क्रिकेट टूर्नामेंट 21 से

इसमें 16 टीमें हिस्सा लेंगी. हर मैच 12-12 ओवर का होगा. चार ओवर का पावर प्ले शामिल रहेगा.

By ANAND JASWAL | June 16, 2025 7:15 PM
feature

प्रतिनिधि, काठीकुंड 21 जून से युवा क्रिकेट क्लब धोगड़िया द्वारा टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है. आयोजन को लेकर क्षेत्र के युवाओं में खासा उत्साह है. प्रतियोगिता नॉक आउट प्रारूप में खेली जायेगी. इसमें 16 टीमें हिस्सा लेंगी. हर मैच 12-12 ओवर का होगा. चार ओवर का पावर प्ले शामिल रहेगा. पावर प्ले के दौरान चौकों और छक्कों की बारिश दर्शकों के लिए रोमांच का स्तर और भी बढ़ा देगा. विजेता टीम को ₹10,000 नकद राशि के साथ आकर्षक ट्रॉफी प्रदान किया जायेगा, जबकि उपविजेता टीम को 7,000 और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया जायेगा. खिलाड़ियों के प्रदर्शन को बढ़ावा देने के लिए आयोजकों ने खास प्रोत्साहन की भी घोषणा की है, जिसमें हैट्रिक विकेट लेने वाले गेंदबाज को 101 व लगातार तीन छक्के जड़ने वाले बल्लेबाज को भी 101 की पुरस्कार राशि दी जायेगी. प्रतियोगिता के सफल संचालन के लिए कमेटी के सदस्य दिन-रात तैयारी में जुटे हैं, जिनमें आयोजन समिति के अध्यक्ष गुलाब अंसारी, सचिव अंसारुल अंसारी, कोषाध्यक्ष परवेज अंसारी सदस्य इशहाक, बहादुर, अफरोज, तबरेज, समीम अकबर योगदान दे रहे हैं. आयोजन को सफल बनाने के लिए स्थानीय ग्रामीणों और खेल प्रेमियों से भी सहयोग की अपील की आयोजन समिति ने की है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां दुमका न्यूज़ (Dumka News) , दुमका हिंदी समाचार (Dumka News in Hindi), ताज़ा दुमका समाचार (Latest Dumka Samachar), दुमका पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dumka Politics News), दुमका एजुकेशन न्यूज़ (Dumka Education News), दुमका मौसम न्यूज़ (Dumka Weather News) और दुमका क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version