Shravani Mela 2024 : कांवरियों की भक्ति से सराबोर बासुकिनाथ, श्रावणी मेले के तीसरे दिन शिवभक्तों की लगी है भीड़
सावन महीने के तीसरे दिन बाबा बासुकिनाथ धाम कांवरियों और शिवभक्तों से पटा दिख रहा है. बाबा के भक्तों ने लंबी कतारों में लग कर जलार्पण किया.
By Kunal Kishore | July 24, 2024 11:41 AM
बासुकिनाथ, आदित्यनाथ : श्रावणी मेला महोत्सव के तीसरे दिन बाबा फौजदारीनाथ के जलार्पण के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ लगी है. श्रद्धालुओं के लिए सुबह 2:35 बजे से ही मंदिर के पट खोल दिया गए थे. सरकारी पूजा के बाद 3.10 बजे से श्रद्धालुओं ने जलार्पण शुरू किया. कांवरिया बाबा फौजदारीनाथ का जलार्पण कर सुख समृद्धि की कामना कर रहे हैं.
महिलाओं और पुरुषों के लिए अलग-अलग लाइन
मंदिर प्रांगण में कतारबद्ध होकर महिला पुरुष श्रद्धालु जलाभिषेक कर रहे हैं. मंदिर में कांवरियों के श्रद्धा आस्था देखते ही बन रही है. मंदिर परिसर में सुरक्षा व्यवस्था एवं कांवरियों की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस पदाधिकारी लगे हुए हैं. सरकारी पूजा के बाद मंदिर का पट कांवरियों के लिए खोल दिया गया. कांवरियों की कतार संस्कार मंडप, शिवगंगा पीड़, संस्कार मंडप से मंदिर प्रांगण तक अनवरत चल रही है.
धूप और बरसात से बचाने के लिए शेड की है व्यवस्था
कतारबद्ध कांवरियों को बरसात व धूप से बचाव के लिए जिला प्रशासन द्वारा शेड की भी व्यवस्था की गई है. कांवरिया शेड में भक्तों के लिए पेयजल की व्यवस्था की गयी है. जलार्पण काउंटर की भी व्यवस्था है, जिसमें कांवरिया द्वारा डाले गए जल सीधे बाबा भोलेनाथ के शिवलिंग पर पाइप द्वारा गिरता है. इस व्यवस्था को श्रद्धालु इंटरनेट जलार्पण कहते हैं. काउंटर पर आठ एलईडी टीवी लगाया गया है. इसमें भोलेनाथ के गर्भगृह में जलार्पण का लाइव दर्शन होता है.
यहां दुमका न्यूज़ (Dumka News) , दुमका हिंदी समाचार (Dumka News in Hindi), ताज़ा दुमका समाचार (Latest Dumka Samachar), दुमका पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dumka Politics News), दुमका एजुकेशन न्यूज़ (Dumka Education News), दुमका मौसम न्यूज़ (Dumka Weather News) और दुमका क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .