साइबर अपराध के खिलाफ प्रभात खबर का जनांदोलन प्रतिनिधि, रानीश्वर. वर्तमान समय में साइबर अपराध देश में गंभीर चुनौती बनता जा रहा है. प्रतिदिन कहीं न कहीं साइबर ठग भोले-भाले लोगों को अपनी चपेट में लेकर उनकी कमाई चंद सेकंड में उड़ा देते हैं. साइबर अपराधी इंटरनेट का दुरुपयोग कर धोखाधड़ी का जाल बिछा रहे हैं. साइबर अपराध के खिलाफ प्रभात खबर का जनांदोलन चल रहा है. इसके तहत साइबर अपराध के मामलों को लेकर जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से सोमवार को कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय, रानीश्वर में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जागरूकता कार्यक्रम में बड़ी संख्या में छात्राओं ने भाग लिया. संवाद कार्यक्रम में छात्राओं को संबोधित करते हुए झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक, रानीश्वर शाखा के शाखा प्रबंधक वसीमूल हक ने कहा कि वर्तमान में साइबर अपराध को अंजाम देने के लिए साइबर अपराधी नए-नए तरीकों का इस्तेमाल कर रहे हैं. लोगों के खातों से पैसे उड़ाए जा रहे हैं. उन्होंने छात्राओं से इस प्रकार के अपराधों से बचने के लिए जागरूक और सतर्क रहने की अपील की. साथ ही अपने अभिभावकों तथा आसपास के लोगों को भी इस संबंध में जागरूक करने की बात कही. उन्होंने साइबर अपराध के विभिन्न तरीकों की जानकारी देते हुए बताया कि इंटरनेट बैंकिंग धोखाधड़ी, विभिन्न तरह के वीडियो अपलोड करने, फर्जी ऐप के माध्यम से लोगों को ठगी का शिकार बनाने की घटनाएं सामने आ रही हैं. उन्होंने ऑनलाइन बैंकिंग में हमेशा सतर्कता बरतने की सलाह दी. बताया कि ओटीपी किसी को भी शेयर नहीं करना चाहिए. एटीएम का पिन नंबर, नेट बैंकिंग पासवर्ड तथा अन्य गोपनीय जानकारियां साझा न करने की सलाह दी. उन्होंने बताया कि साइबर ठगी करने वाले अपराधी न केवल साधारण लोगों को शिकार बनाते हैं, बल्कि पढ़े-लिखे, शिक्षित, नौकरीपेशा लोगों को भी विभिन्न प्रकार के लालच देकर अपने जाल में फंसा लेते हैं. किसी भी तरह के लालच से बचने की सलाह दी गयी. झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक, रानीश्वर के ही सेवा निवृत्त शाखा प्रबंधक अरविंद सेन ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि साइबर अपराधी लड़कियों को प्रेम जाल में फंसा कर भी ठगी का शिकार बनाते हैं. उन्होंने बताया कि युवतियों से फोन पर बातचीत कर, विभिन्न प्रकार के प्रलोभन देकर बैंक खाता या अन्य गोपनीय जानकारी हासिल करने के मामले सामने आ रहे हैं. इस प्रकार की घटनाओं से सतर्क रहने की सलाह दी गई. साथ ही किसी भी अनजान व्यक्ति से सोशल मीडिया पर मित्रता स्वीकार न करने और किसी भी प्रकार की निजी जानकारी साझा न करने की अपील की गई. उन्होंने कहा कि किसी भी तरह की परेशानी होने पर बिना देर किए अभिभावक और पुलिस को अवश्य सूचित करें. कार्यक्रम में वार्डन मुक्ता एक्का, लेखापाल बालानंद मिश्रा, शिक्षिका पुष्पा टुडू, पुष्पा मरांडी, अन्ना मुर्मू, वनश्री कुमारी, चैताली मंडल, सुशीला हेम्ब्रम आदि उपस्थित थीं. ========================= साइबर ठगी से बचाव के लिए जागरूकता आवश्यक: हक
संबंधित खबर
और खबरें