खेती व पशुपालन से किसानों की आय बढ़ाने पर जोर

उपायुक्त आंजनेयुलु दोड्डे की अध्यक्षता में जिले में लगनेवाली फसलों, फूलों, सब्जियों व पशुपालन तथा मत्स्यपालन को लेकर वित्तीय परिमाप निर्धारण के लिए जिलास्तरीय तकनीकी समिति की बैठक हुई.

By ANAND JASWAL | April 7, 2025 8:42 PM
an image

तकनीकी समिति की बैठक में वित्तीय परिमाप पर चर्चा संवाददाता, दुमका उपायुक्त आंजनेयुलु दोड्डे की अध्यक्षता में जिले में लगनेवाली फसलों, फूलों, सब्जियों व पशुपालन तथा मत्स्यपालन को लेकर वित्तीय परिमाप निर्धारण के लिए जिलास्तरीय तकनीकी समिति की बैठक हुई. इसमें जिला कृषि पदाधिकारी द्वारा वित्तीय परिमाप निर्धारण की प्रक्रिया व आवश्यकता के संबंध में अवगत कराते हुए बताया गया कि इसका मुख्य उद्देश्य किसानों को कृषि पशुपालन व मत्स्य पालन के लिए किसान क्रेडिट कार्ड व कृषि ऋण फसल बीमा के प्रीमियम की राशि तय करने के लिए किया जाता है. उन्होंने पूर्व वित्तीय वर्ष 2024-25 में लगी फसलों, पशुपालन व मत्स्यपालन का वित्तीय परिमाप व उत्पादन लागत विवरणी उपलब्ध कराया. सदस्यों ने इसी के आधार पर वर्ष 2025 में दैनिक मजदूरी में वृद्धि तथा अन्य उत्पादनों, उर्वरक एवं रसायनों के मूल्य की वृद्धि को ध्यान में रख वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए फसलों का वित्तीय परिमाप निर्धारित करने पर जोर दिया. एलडीएम ने सभी सदस्यों को अवगत कराया कि जिले के किसानों को पशुपालन एवं मछली पालन हेतु वित्त पोषण करने का प्रावधान पूर्व वर्ष से ही किया गया है. इन क्षेत्रों में वित्त पोषण किया जाता है तो किसानों की आय में अधिक वृद्धि होगी. उनके द्वारा अवगत कराया गया कि गाय पालन के लिए किसानों को केवल कार्यशील पूंजी ही ऋण के रूप में प्रदान किया जाना है. इसके अतिरिक्त मत्स्यपालन के लिए किसानों को भी ऋण प्रदान किया जाना है. इन क्षेत्रों में समय पर ऋण प्रदान कर किसानों द्वारा समेकित कृषि प्रणाली को अपनाया जा सके. उपायुक्त ने कहा कि सरकार की योजनाएं अंतिम योग्य व्यक्ति तक पहुंचे. इसे ध्यान में रखते हुए कार्य करें.

संबंधित खबर और खबरें

यहां दुमका न्यूज़ (Dumka News) , दुमका हिंदी समाचार (Dumka News in Hindi), ताज़ा दुमका समाचार (Latest Dumka Samachar), दुमका पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dumka Politics News), दुमका एजुकेशन न्यूज़ (Dumka Education News), दुमका मौसम न्यूज़ (Dumka Weather News) और दुमका क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version