बासुकिनाथ. राजकीय श्रावणी मेले की तैयारियों का जायजा उपायुक्त अभिजीत सिन्हा ने शनिवार को अधिकारियों के संग लिया. मेला क्षेत्र का निरीक्षण किया. कांवरिया रूट लाइन का निरीक्षण किया. उन्होंने विभिन्न विभागों द्वारा की जा रही व्यवस्थाओं की जांच कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया. निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा श्रद्धालुओं के लिए बनाए जा रहे आवासन केंद्र, जेटीडीसी द्वारा बनाये जा रहे टेंट सिटी व स्वास्थ्य विभाग द्वारा बनाये गये अस्थायी अस्पताल का बारीकी से निरीक्षण किया. उपायुक्त ने निर्देश दिया कि आवासन केंद्रों को हवादार व रोशनीयुक्त बनाया जाये. मेला अवधि के दौरान नियमित रूप से साफ-सफाई सुनिश्चित की जाये. टेंट सिटी का निरीक्षण करते हुए उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं के उपयोग हेतु डिस्पोजेबल बेडशीट का उपयोग अनिवार्य रूप से किया जाये. उपयोग के बाद बेडशीट बदलने की व्यवस्था हो. अस्थायी अस्पताल का निरीक्षण करते हुए उपायुक्त ने पूरे मेला अवधि के दौरान सभी आवश्यक चिकित्सा उपकरण, दवाइयां व चिकित्सकीय स्टाफ की उपलब्धता सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. मौके पर डीडीसी अनिकेत सचान, एसी राजीव झा, बीडीओ कुंदन भगत, सीओ संजय कुमार, नपं प्रशासक अजमल हुसैन, डॉ सुनील कुमार सिंह सहित विभिन्न विभागों के पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता आदि उपस्थित थे. रूट लाइन में लटे बिजली के तार को दुरुस्त करायें : डीसी डीसी ने कहा कि मंदिर व मेला क्षेत्र में बिजली विभाग प्रकाश की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करें. मेला क्षेत्र में बिजली के खंभे पर स्पायरल लाइट लगाकर क्षेत्र को आकर्षक बनायें. मंदिर व उसके आसपास किये जाने वाले बैरिकेडिंग कार्य अविलंब पूरा कराने की बात कही. दर्शनिया टीकर से शिवगंगा, मेला के दौरान सुरक्षा के व्यापक इंतजाम रहेंगे. श्रद्धालुओं को कठिनाई नहीं हो इसका पूरा ध्यान रखा जायेगा. श्रद्धालुओं को व्यवस्थित तरीके से सुरक्षा प्रदान किया जाएगा. जगह जगह पर बैरिकेडिंग तथा ड्राप गेट लगाए जायेंगे. रूट लाइन निरीक्षण के दौरान विद्युत विभाग को लटे विद्युत तारों को दुरुस्त करने का सख्त निर्देश दिया गया.
संबंधित खबर
और खबरें