संवाददाता, दुमका. दुमका-सिउड़ी मुख्य पथ पर मसानजोर थाना अंतर्गत बसमत्ता गांव के पास ऑटो रिक्शा से गिरकर 50 वर्षीय अधेड़ की मौत हो गयी. यह घटना शुक्रवार को देर शाम में हुई थी. मृतक मसानजोर के ही दरबारपुर गांव का निवासी था. मिली जानकारी के अनुसार अधेड़ सुकूर पुजहर मसानजोर के बसमत्ता के साप्ताहिक हाट सामान लेने के लिए गया था. शाम में ऑटो रिक्शा में सवार होकर वह अपने घर की ओर लौट रहा था. वह ऑटो रिक्शा में आगे बैठा हुआ था. इसी बीच स्पीड ब्रेकर के पास ऑटो रिक्शा के उछाल मारने से सुकूर पुजहर सड़क पर गिर पड़ा और गंभीर रूप से जख्मी हो गया. घायल सुकूर पुजहर को इलाज के लिए उसी ऑटो रिक्शा से ही दुमका के पीजेएमसीएच में लाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. नगर थाना की पुलिस ने मृतक के परिजनों का फर्द बयान लिया और पीजेएमसीएच में पोस्टमार्टम कराने के बाद शव को उसके परिजनों को सुपुर्द कर दिया. नगर थाना की पुलिस ने ऑटो रिक्शा को जब्त कर लिया है. आग से झुलसी वृद्धा ने तोड़ा दम : दुमका. आग से झुलसी 90 वर्षीय वृद्ध महिला की दुमका के पीजेएमसीएच में इलाज के दौरान मौत हो गयी. वृद्धा नोनीहाट के नोनी गांव की निवासी थी. वह अपने पुत्र एवं परिवार वालों से अलग अपने एक पोते के साथ नोनी गांव में रह रही थी. शुक्रवार की देर शाम में वह खाना बना रही थी. इसी बीच वृद्धा की साड़ी में आग लग गयी और वह गंभीर रूप से झुलस गयी. पुत्र एवं परिजनों को घटना का जब तक पता चला, तब तक वृद्ध महिला गंभीर रूप से झुलस गयी थी. परिजनों ने रात में ही इलाज के लिए दुमका के पीजेएमसीएच में भर्ती कराया, जहां उसकी मौत हो गयी. नगर थाना की पुलिस ने मृतक के परिजनों का फर्द बयान लिया और शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद उसके परिजनों को सौंप दिया है.
संबंधित खबर
और खबरें