संवाददाता, दुमका दुमका में पांच वर्षों से आंदोलन कर रहे रसिकपुर और आसपास के ग्रामीणों का प्रतिनिधिमंडल गुरुवार को सांसद नलिन सोरेन से मिल कर ज्ञापन सौंपा. इसमें सांसद से दुमका रेलवे स्टेशन पर बने कोयला डंपिग यार्ड को अविलंब हटाने की मांग की. प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कर रहे रवि शंकर मंडल ने कहा कि दुमका रेलवे स्टेशन पर बने कोयला रैक से जनजीवन बुरी तरह से प्रभावित हुआ है लोग बीमार पड़ रहे हैं. उन्होंने कहा कि वे लोग सिर्फ स्टेशन से कोयला डंपिंग यार्ड हटा कर अन्यत्र शिफ्ट करने की मांग कर रहे हैं. इससे पहले की स्थिति नियंत्रण से बाहर हो जाये केंद्र सरकार और राज्य सरकार को मामले में गंभीरता से विचार करने की जरूरत है. उन्होंने बताया कि अब धीरे-धीरे पूरा का पूरा शहर इसकी जद में आता जा रहा है. कोयला से उठने वाला डस्ट से आसपास के ग्रामीण त्राहि-त्राहि कर रहे हैं. प्रतिनिधिमंडल में श्री मंडल के साथ हेमंत श्रीवास्तव, विष्णु यादव, संजय मंडल आदि शामिल थे.
संबंधित खबर
और खबरें