स्वास्थ्य विभाग की बैठक में नहीं पहुंचे पदाधिकारी व कर्मी, जतायी नाराजगी प्रतिनिधि, बासुकिनाथ प्रखंड मुखिया संघ की बैठक अध्यक्ष दामोदर गृही की अध्यक्षता में हुई. इसमें विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की. मुखिया संघ के अध्यक्ष ने बताया कि प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी जरमुंडी ने बैठक सभी पंचायत प्रतिनिधि के साथ जरमुंडी सीएचसी में 11बजे बुलायी थी. इसके लिए बीडीओ ने सभी मुखिया को पत्र भी भेजा था.समय पर सभी जनप्रतिनिधि बैठक स्थल पर पहुंच गये, लेकिन कोई भी कर्मचारी व अधिकारी बैठक में नहीं पहुंचे. बैठक स्थल पर पानी की भी व्यवस्था नहीं थी, सभी जनप्रतिनिधि ने इस पर विरोध जताया. ऐसे लापरवाह पदाधिकारी को हटाने व कार्रवाई की मांग की है. बताया कि प्रखंड के अधिकारी द्वारा जनप्रतिनिधि को कोई भी सूचना समय पर नहीं दिया जाता है. अगर इस तरह का रवैया रहा तो अधिकारियों के विरोध में आवाज उठाया जायेगा. मौके पर मुखिया संघ के उपाध्यक्ष मकलू बासकी, सचिव अनीता कुमारी बेसरा, मुखिया नरेश कोल, राजमुनि देवी, राजेंद्र पुजहर, शिवलाल किस्कू, उपमुखिया मुकेश यादव, वार्ड सदस्य छोटो मुर्मू आदि मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें