कैंपस : यूजी कॉमन कोर्स की परीक्षाएं सब्जेक्टिव ही रखने की मांग

सिदो-कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय दुमका में परीक्षा बोर्ड की बैठक में यूजी कॉमन कोर्स की परीक्षाएं ऑब्जेक्टिव मोड में करने का निर्णय लिया गया है, जिसका विरोध छात्र समन्वय समिति ने किया है.

By ANAND JASWAL | July 4, 2025 8:53 PM
feature

दुमका. सिदो-कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय दुमका में परीक्षा बोर्ड की बैठक में यूजी कॉमन कोर्स की परीक्षाएं ऑब्जेक्टिव मोड में करने का निर्णय लिया गया है, जिसका विरोध छात्र समन्वय समिति ने किया है. कुलपति प्रोफेसर डॉ कुनुल कांडिर से मिलकर समन्वय समिति के संयोजक छात्रनेता श्याम देव हेंब्रम एवं राजीव बास्की ने इसे पूर्ववत रखने का अनुरोध किया है. कहा है कि ऑब्जेक्टिव मोड में रखने से सोचने की शक्ति और तर्क करने की क्षमता उतनी विकसित नहीं होती है, जितनी कि सब्जेक्टिव मोड में रहने से होती है. इन्होंने सभी विषयों की परीक्षाएं सब्जेक्टिव मोड में रखने का अनुरोध किया है. कहा है कि इससे सोचने समझने और तर्क करने की क्षमता के साथ-साथ लेखन कला भी विकसित होती है. यह ज्ञान और समझ का मूल्यांकन करने का प्रभावी तरीका भी है. खासकर जब छात्रों को विषय-वस्तु की गहरी समझ प्रदर्शित करने की आवश्यकता होती है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां दुमका न्यूज़ (Dumka News) , दुमका हिंदी समाचार (Dumka News in Hindi), ताज़ा दुमका समाचार (Latest Dumka Samachar), दुमका पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dumka Politics News), दुमका एजुकेशन न्यूज़ (Dumka Education News), दुमका मौसम न्यूज़ (Dumka Weather News) और दुमका क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version