दंत समस्याएं कई अन्य शारीरिक बीमारियों का बनती हैं कारण

दुमका की प्रसिद्ध दंत चिकित्सक डॉ श्वेता स्वराज ने चतुर्थ झारखंड एनसीसी गर्ल्स बटालियन दुमका की कैडेट्स को एनसीसी कैडेट्स के वार्षिक प्रशिक्षण शिविर में प्रेरणादायक व ज्ञानबर्धक व्याख्यान के माध्यम से संबोधित किया.

By ANAND JASWAL | May 25, 2025 7:04 PM
feature

दंत चिकित्सक डॉ श्वेता स्वराज ने एनसीसी कैडेट्स को किया जागरूक हर व्यक्ति को अपने मौखिक स्वास्थ्य के प्रति अवश्य रहें सजग संवाददाता, दुमका दुमका की प्रसिद्ध दंत चिकित्सक डॉ श्वेता स्वराज ने चतुर्थ झारखंड एनसीसी गर्ल्स बटालियन दुमका की कैडेट्स को एनसीसी कैडेट्स के वार्षिक प्रशिक्षण शिविर में प्रेरणादायक व ज्ञानबर्धक व्याख्यान के माध्यम से संबोधित किया. मौके पर पांच सौ से अधिक कैडेट्स के अलावा सूबेदार मेजर आनंद, सूबेदार मेजर अजीत, सभी स्थायी प्रशिक्षक तथा नागरिक स्टाफ भी उपस्थित थे. डॉ स्वराज ने स्वास्थ्य, विशेष रूप से मौखिक स्वच्छता के महत्व पर प्रकाश डाला और बताया कि कैसे दांतों और मसूड़ों की उचित देखभाल पूरे शरीर के स्वास्थ्य को बनाये रखने में सहायक होती है. उन्होंने बताया कि किस प्रकार दांतों की सही देखभाल न केवल एक व्यक्ति की मुस्कान को सुंदर बनाती है, बल्कि समग्र स्वास्थ्य को भी बेहतर बनाये रखती है. उन्होंने यह भी कहा कि दंत समस्याएं कई बार अन्य शारीरिक बीमारियों का कारण बन सकती है. इसलिए हर व्यक्ति को मौखिक स्वास्थ्य के प्रति सजग रहना चाहिए. उन्होंने आत्मानुशासन, समय प्रबंधन, सेवा भावना और समाज के प्रति अपने कर्तव्यों के बारे में भी विस्तार से चर्चा की, उनका यह संवाद कैडेट्स के लिए न केवल उपयोगी रहा, बल्कि उन्हें जीवन में प्रेरित करने वाला भी सिद्ध हुआ. उन्होंने उन कई कैडेट्स की दंत जांच की, जिन्हें दांतों की स्वच्छता से संबंधित समस्याएं थीं. दांत की स्वच्छता बनाये रखने के सही तरीके बताये. यह उल्लेखनीय है कि डॉ श्वेता स्वराज पूर्व में भी इस एनसीसी बटालियन से जुड़ी रही हैं. उन्होंने विभिन्न अवसरों पर न केवल कैडेट्स का मार्गदर्शन किया है, बल्कि दिव्यांगजनों और समाज के वंचित वर्गों के लिए विशेष चिकित्सा सेवाएं भी प्रदान की हैं. उनका यह सेवा भाव उन्हें न सिर्फ एक कुशल चिकित्सक बल्कि एक सच्चे समाजसेवी के रूप में स्थापित करता है. इस अवसर पर बटालियन के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल अनिल ने डॉ स्वराज का धन्यवाद ज्ञापन किया. उनके अमूल्य समय एवं योगदान के लिए आभार व्यक्त किया. कर्नल अनिल ने कहा कि डॉ स्वराज का यह सत्र कैडेट्स के व्यक्तित्व विकास में सहायक होगा, उन्हें समाज के प्रति अधिक संवेदनशील बनायेगा. उन्होंने डॉ स्वराज को स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मानित भी किया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां दुमका न्यूज़ (Dumka News) , दुमका हिंदी समाचार (Dumka News in Hindi), ताज़ा दुमका समाचार (Latest Dumka Samachar), दुमका पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dumka Politics News), दुमका एजुकेशन न्यूज़ (Dumka Education News), दुमका मौसम न्यूज़ (Dumka Weather News) और दुमका क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version