शिक्षा और एकजुटता से ही विकास संभव : अखाड़ा सदस्य

संथाल आदिवासी नावा गादेल आखाड़ा (सांगा ) के बैनर तले जरमुंडी प्रखंड के खुर्द बेलगुमा में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें सर्वसम्मति से खुर्द बेलगुमा चौक का नामांकरण अमर शहीद सिदो कान्हू मुर्मू के नाम पर किया गया.

By ANAND JASWAL | July 1, 2025 7:14 PM
feature

प्रतिनिधि, बासुकिनाथ संथाल आदिवासी नावा गादेल आखाड़ा (सांगा ) के बैनर तले जरमुंडी प्रखंड के खुर्द बेलगुमा में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें सर्वसम्मति से खुर्द बेलगुमा चौक का नामांकरण अमर शहीद सिदो कान्हू मुर्मू के नाम पर किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत अमर शहीदों के फोटो पर माल्यार्पण के साथ शुरू किया गया. आखाड़ा के सदस्य राकेश कुमार मरांडी ने कहा कि आधुनिक युग में हूल की नयी क्रांति लाने के लिए सही शिक्षा की जरूरत है. गुणवातापूर्ण शिक्षा के अभाव ग्रामीण आदिवासियों की हालात में आज भी कोई सुधार नहीं हो पाया है. शिक्षा से ही समाज का विकास व हालात में सुधार संभव है. हम सभी युवाओं को समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारियों को उठाने की जरूरत है. तभी हम सिदो कान्हू के सपने को साकार कर सकते हैं. इगनासियुस मुर्मू ने कहा कि हमें अपने अधिकार को जानने की जरूरत है. हमें एसपीटी एक्ट, सीएनटी एक्ट जैसे विशेष कानून मिला है. पेसा कानून हमें शक्ति प्रदान करता है. इसे हमें जानने की जरूरत है. नंदकिशोर बास्की ने कहा कि जागरुकता के अभाव में हमारे जल, जंगल, जमीन और संस्कृति धूमिल होती जा रही है. आधुनिक युग में इसकी संरक्षण के लिए हमें एक होना ही होगा. मौके पर बेलगुमा के लेखा होड़, बेरहन एवं खुटहरी के मांझी एवं लेखा होड़, सांगा के सदस्य शैलेन्द्र, दिलीप किस्कू, मंगल सोरेन, लालू बास्की, हेमलाल सोरेन, सामाजिक कार्यकर्ता बाबूराम मुर्मू, बाजून टुडू, माताल हेंब्रम, छोटका मरांडी, सनातलाल मुर्मू, किशोर किस्कू, सुदीन मुर्मू, देबू मुर्मू, होपोंदी हांसदा आदि मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां दुमका न्यूज़ (Dumka News) , दुमका हिंदी समाचार (Dumka News in Hindi), ताज़ा दुमका समाचार (Latest Dumka Samachar), दुमका पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dumka Politics News), दुमका एजुकेशन न्यूज़ (Dumka Education News), दुमका मौसम न्यूज़ (Dumka Weather News) और दुमका क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version