रामगढ़: सावन की पहली सोमवारी पर शिवालयों में उमड़े श्रद्धालु

रामगढ़: सावन की पहली सोमवारी पर शिवालयों में उमड़े श्रद्धालु

By ANAND JASWAL | July 14, 2025 7:05 PM
an image

प्रतिनिधि, रामगढ़. श्रावण मास की पहली सोमवारी पर रामगढ़ प्रखंड के सभी शिवालयों में शिव भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी. सारमी नाथ महादेव मंदिर, कुशेश्वर नाथ महादेव मंदिर, कुफ्पीनाथ महादेव मंदिर, मडप्पा नाथ महादेव मंदिर, परमा नाथ महादेव मंदिर, स्वप्नानाथ महादेव मंदिर, और नर्मदेश्वर महादेव मंदिर सहित प्रखंड के सभी शिवालयों में सुबह से ही श्रद्धालुओं की कतारें लग गईं. बड़ी संख्या में शिव भक्तों ने आशुतोष महादेव का जलाभिषेक किया. श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए मंदिर परिसर में फूल, फल और प्रसाद की दुकानें लगाई गईं थीं. भागलपुर के बरारी से पवित्र गंगाजल लेकर बासुकीनाथ धाम जाने वाले कांवरियों और डाक बम की सुविधा के लिए खसिया, कुरमाहाट, नोनीहाट, ओडतारा आदि में विभिन्न स्वैच्छिक संगठनों द्वारा निःशुल्क सेवा शिविर प्रारंभ हो गए. कांवरिया भक्तों और डाक बम की बढ़ती संख्या को देखते हुए प्रशासन ने दुमका-भागलपुर मुख्य सड़क को रविवार दोपहर से नो एंट्री जोन घोषित कर दिया था. शिव भक्तों की सुरक्षा और सुविधा के लिए रविवार दोपहर से सोमवार शाम तक इस मार्ग पर ट्रकों, ट्रेलर, डंपर, हाइवा, पिकअप जैसे भारवाही वाहनों और बसों के परिचालन पर रोक लगा दी गई थी. विभिन्न सामाजिक एवं धार्मिक संगठनों द्वारा लगाए गए सेवा शिविरों के अलावा, आसपास के स्थानीय निवासी भी गर्म पानी, चाय, नीबू, दवा आदि के साथ तीर्थ यात्रियों की सेवा के लिए तत्पर थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां दुमका न्यूज़ (Dumka News) , दुमका हिंदी समाचार (Dumka News in Hindi), ताज़ा दुमका समाचार (Latest Dumka Samachar), दुमका पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dumka Politics News), दुमका एजुकेशन न्यूज़ (Dumka Education News), दुमका मौसम न्यूज़ (Dumka Weather News) और दुमका क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version