दुमका. सावन की दूसरी सोमवारी पर दुमका के विभिन्न क्षेत्रों में भगवान शिव की भक्ति में डूबे श्रद्धालुओं का उत्साह देखते ही बन रहा था. सुबह से ही शिवालयों में कतारबद्ध भक्तों ने जलार्पण कर परिवार व समाज की सुख-शांति के लिए प्रार्थना की. एक ओर जहां शिव मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी, वहीं प्रखंड में पारंपरिक बाबा दुबे पूजा भी धूमधाम से मनायी गयी. सावन की दूसरी सोमवारी और एकादशी तिथि के संयोग से उपराजधानी दुमका के प्रमुख शिवालयों जैसे शिवपहाड़, गोपाल मंदिर, धर्मस्थान, डंगालपाड़ा शिव मंदिर, गिलानेश्वरनाथ मंदिर, पोखरा चौक स्थित ठाकुरबाड़ी मंदिर में सुबह से ही भक्तों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी. श्रद्धालु जल कलश लेकर भगवान शिव का जलाभिषेक करते दिखे. लोगों ने सुख-शांति और कल्याण की कामना की. मान्यता है कि सोमवारी और एकादशी के योग में भगवान शिव और विष्णु दोनों की आराधना करने से समस्त पापों का नाश होता है. दुमका के जरुवाडीह में इस अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन के जल्द स्वस्थ होने की कामना के साथ रुद्राभिषेक किया.
संबंधित खबर
और खबरें