कोयला डंपिंग यार्ड हटाने की मांग कर रहे लोगों ने उग्र आंदोलन की दी चेतावनी

धरना पर बैठे आंदोलनकारियों ने मीडिया को बताया कि उन लोगों द्वारा शांतिपूर्ण ढंग से दो वर्षों से लगातार धरना-प्रदर्शन किया जा रहा है लेकिन जिला प्रशासन और संबंधित विभाग इस गंभीर मुद्दे पर चुप्पी साधे हुए है.

By BINAY KUMAR | April 13, 2025 11:39 PM
an image

दुमका. दुमका के रेलवे स्टेशन पर बने कोयला रैक प्वाइंट से होने वाले प्रदूषण की समस्या से जूझ रहे रसिकपुर, सोनवाडंगाल, नेतुरपहाड़ी, कल्होड़िया, श्रीअमड़ा सहित आसपास के लोगों द्वारा उग्र आंदोलन करने की चेतावनी दी गयी है. इस बाबत रविवार को स्टेशन परिसर पर धरना पर बैठे आंदोलनकारियों ने मीडिया को बताया कि उन लोगों द्वारा शांतिपूर्ण ढंग से दो वर्षों से लगातार धरना-प्रदर्शन किया जा रहा है लेकिन जिला प्रशासन और संबंधित विभाग इस गंभीर मुद्दे पर चुप्पी साधे हुए है. इसलिए अब उन लोगों ने अपने आंदोलन को उग्र करने का मन बना लिया है. आंदोलनकारियों ने कहा कि उग्र आंदोलन के तहत कोयला की ढुलाई कर रहे ट्रकों और मालगाड़ियों को रोका जाएगा. आंदोलनकारियों ने कहा कि यहां लोग तरह-तरह की बीमारी सिर्फ कोयला रैक से होने वाले प्रदूषण के कारण पाल रहे हैं, लेकिन संबंधित विभाग चुप है. गौरतलब है कि रसिकपुर, नेतुरपहाड़ी, सोनवाडंगाल, कुम्हारपाड़ा, शिवपहाड़, श्रीअमड़ा, कोल्हड़िया सहित दर्जनों मुहल्ले को कोयला से उठने वाला धूलकण प्रभावित कर रहा है. प्रदूषण का जाल अब शहरी इलाकों तक फैल चुका है. बताया कि खासकर रसिकपुर, सोनवाडंगाल, नेतुर पहाड़ी तो पूरी तरह से प्रदूषण की जद में है. कहा कि आम जनता विधायक और सांसद हो या वार्ड पार्षद को अपना प्रतिनिधि चुनते हैं कि वे उनकी आवाज बनें, लेकिन कोई भी जनप्रतिनिधि इस मामले में गंभीर नहीं है. रेलवे स्टेशन के आसपास बने दर्जनों शिक्षण संस्थान प्रभावित हो रहे हैं. चंद गज की दूरी पर स्थित संत जेवियर स्कूल, वेस्टर्न इंग्लिश प्लस टू स्कूल दुमका, दुमका इंजीनियरिंग कॉलेज, पॉलिटेक्निक कॉलेज, एसपी कॉलेज, एएन इंटर कॉलेज, एएन डिग्री कॉलेज दुमका, प्राथमिक विद्यालय दुर्गास्थान रसिकपुर है. लोगों ने बताया कि पूरा रेलवे स्टेशन परिसर कोयला डस्ट से पटा पड़ा है, जिसका असर यात्रियों पर पड़ रहा है. मौके पर संजय मंडल, हेमंत श्रीवास्तव, रविशंकर मंडल, मधुर सिंह, संतोष मंडल, मनोज पंडित, एनएन पंडित, विष्णु यादव, महेश्वर हेंब्रम, गोवर्धन मंडल, ध्रुव मंडल, शैलेश कापरी, मनोज भगत, आशीष नायक, निरंजन यादव, लक्ष्मण पंडित, उपेंद्र चौधरी, अभय गुप्ता, आकाश यादव, संजीत वर्मा, टिंकू यादव, संजीव वर्मा, विशाल मंडल, रंजीत यादव, विनोद यादव, श्याम प्रसाद शर्मा, सिंटू यादव, डिस्को मंडल, उदय कुमार, मनोज कुमार, नित्यानंद तिवारी, विजय कुमार, रणजीत सिंह, जिम्मी यादव, ओम आर्यन, संजीत कुमार चौधरी, मंजू गुप्ता, शत्रुघन पंडित, गणेश यादव, लालटू दे, धनंजय मंडल, सुबल दे, नरेंद्र कुमार झा, अरुण कुमार मंडल, राजेश मंडल, निरंजन मंडल, किशोर कुमार, नितेश सिंह, विनोद शर्मा, युधिष्ठिर मंडल, विक्रम शर्मा आदि उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां दुमका न्यूज़ (Dumka News) , दुमका हिंदी समाचार (Dumka News in Hindi), ताज़ा दुमका समाचार (Latest Dumka Samachar), दुमका पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dumka Politics News), दुमका एजुकेशन न्यूज़ (Dumka Education News), दुमका मौसम न्यूज़ (Dumka Weather News) और दुमका क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version